Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-शुआरा आयत २४

Qur'an Surah Ash-Shu'ara Verse 24

अस-शुआरा [२६]: २४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَ رَبُّ السَّمٰوٰتِ وَالْاَرْضِ وَمَا بَيْنَهُمَاۗ اِنْ كُنْتُمْ مُّوْقِنِيْنَ (الشعراء : ٢٦)

qāla
قَالَ
He said
उसने कहा
rabbu
رَبُّ
"Lord
रब है
l-samāwāti
ٱلسَّمَٰوَٰتِ
(of) the heavens
आसमानों
wal-arḍi
وَٱلْأَرْضِ
and the earth
और ज़मीन का
wamā
وَمَا
and whatever
और जो कुछ
baynahumā
بَيْنَهُمَآۖ
(is) between them
दर्मियान है उन दोनों के
in
إِن
if
अगर
kuntum
كُنتُم
you (should) be
हो तुम
mūqinīna
مُّوقِنِينَ
convinced"
यक़ीन करने वाले

Transliteration:

Qaala Rabbus samaawaati wal ardi wa maa bainahumaa in kuntum mooqineen (QS. aš-Šuʿarāʾ:24)

English Sahih International:

[Moses] said, "The Lord of the heavens and earth and that between them, if you should be convinced." (QS. Ash-Shu'ara, Ayah २४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उसने कहा, 'आकाशों और धरती का रब और जो कुछ इन दोनों का मध्य है उसका भी, यदि तुम्हें यकीन हो।' (अस-शुआरा, आयत २४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

मूसा ने कहाँ सारे आसमान व ज़मीन का और जो कुछ इन दोनों के दरमियान है (सबका) मालिक अगर आप लोग यक़ीन कीजिए (तो काफी है)

Azizul-Haqq Al-Umary

(मूसा ने) कहाः आकाशों तथा धरती और उसका पालनहार, जो कुछ दोनों के बीच है, यदि तुम विश्वास रखने वाले हो।