Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-शुआरा आयत १९

Qur'an Surah Ash-Shu'ara Verse 19

अस-शुआरा [२६]: १९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَفَعَلْتَ فَعْلَتَكَ الَّتِيْ فَعَلْتَ وَاَنْتَ مِنَ الْكٰفِرِيْنَ (الشعراء : ٢٦)

wafaʿalta
وَفَعَلْتَ
And you did
और किया तू ने
faʿlataka
فَعْلَتَكَ
your deed
काम अपना
allatī
ٱلَّتِى
which
वो जो
faʿalta
فَعَلْتَ
you did
किया तू ने
wa-anta
وَأَنتَ
and you
और तू
mina
مِنَ
(were) of
नाशुक्रों में से है
l-kāfirīna
ٱلْكَٰفِرِينَ
the ungrateful"
नाशुक्रों में से है

Transliteration:

Wa fa'alta fa'latakal latee fa'alta wa anta minal kaafireen (QS. aš-Šuʿarāʾ:19)

English Sahih International:

And [then] you did your deed which you did, and you were of the ungrateful." (QS. Ash-Shu'ara, Ayah १९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और तूने अपना वह काम किया, जो किया। तू बड़ा ही कृतघ्न है।' (अस-शुआरा, आयत १९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और तुम अपना वह काम (ख़ून क़िब्ती) जो कर गए और तुम (बड़े) नाशुक्रे हो

Azizul-Haqq Al-Umary

और तू कर गया वह कार्य,[1] जो किया और तू कृतघनों में से है!