Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-शुआरा आयत १८६

Qur'an Surah Ash-Shu'ara Verse 186

अस-शुआरा [२६]: १८६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَمَآ اَنْتَ اِلَّا بَشَرٌ مِّثْلُنَا وَاِنْ نَّظُنُّكَ لَمِنَ الْكٰذِبِيْنَ ۚ (الشعراء : ٢٦)

wamā
وَمَآ
And not
और नहीं
anta
أَنتَ
you
तू
illā
إِلَّا
(are) except
मगर
basharun
بَشَرٌ
a man
एक इन्सान
mith'lunā
مِّثْلُنَا
like us
हम जैसा
wa-in
وَإِن
and indeed
और बेशक
naẓunnuka
نَّظُنُّكَ
we think you
हम गुमान करते हैं तुझे
lamina
لَمِنَ
surely (are) of
अलबत्ता झूठों में से
l-kādhibīna
ٱلْكَٰذِبِينَ
the liars
अलबत्ता झूठों में से

Transliteration:

Wa maaa anta illaa basharum mislunaa wa innazunnuka laminal kaazibeen (QS. aš-Šuʿarāʾ:186)

English Sahih International:

You are but a man like ourselves, and indeed, we think you are among the liars. (QS. Ash-Shu'ara, Ayah १८६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और तू बस हमारे ही जैसा एक आदमी है और हम तो तुझे झूठा समझते है (अस-शुआरा, आयत १८६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और तुम तो हमारे ही ऐसे एक आदमी हो और हम लोग तो तुमको झूठा ही समझते हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

और तू तो बस एक पुरुष[1] है, हमारे समान और हम तो तुझे झूठों में समझते हैं।