Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अस-शुआरा आयत १६

Qur'an Surah Ash-Shu'ara Verse 16

अस-शुआरा [२६]: १६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَأْتِيَا فِرْعَوْنَ فَقُوْلَآ اِنَّا رَسُوْلُ رَبِّ الْعٰلَمِيْنَ ۙ (الشعراء : ٢٦)

fatiyā
فَأْتِيَا
So go both of you
फिर दोनों जाओ
fir'ʿawna
فِرْعَوْنَ
(to) Firaun
फ़िरऔन के पास
faqūlā
فَقُولَآ
and say
तो दोनों कहो
innā
إِنَّا
Indeed we
बेशक हम
rasūlu
رَسُولُ
(are the) Messenger
रसूल हैं
rabbi
رَبِّ
(of the) Lord
रब्बुल
l-ʿālamīna
ٱلْعَٰلَمِينَ
(of) the worlds
आलमीन के

Transliteration:

Faatiyaa Fir'awna faqoolaaa innaa Rasoolu Rabbil 'aalameen (QS. aš-Šuʿarāʾ:16)

English Sahih International:

Go to Pharaoh and say, 'We are the messengers of the Lord of the worlds, (QS. Ash-Shu'ara, Ayah १६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अतः तुम दोनो फ़िरऔन को पास जाओ और कहो कि हम सारे संसार के रब के भेजे हुए है (अस-शुआरा, आयत १६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (सारी गुफ्तगू) अच्छी तरह सुनते हैं ग़रज़ तुम दोनों फिरऔन के पास जाओ और कह दो कि हम सारे जहाँन के परवरदिगार के रसूल हैं (और पैग़ाम लाएँ हैं)

Azizul-Haqq Al-Umary

तो तुम दोनों जाओ और कहो कि हम विश्व के पालनहार के भेजे हुए (रसूल) हैं।