पवित्र कुरान सूरा अस-शुआरा आयत १४
Qur'an Surah Ash-Shu'ara Verse 14
अस-शुआरा [२६]: १४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَلَهُمْ عَلَيَّ ذَنْۢبٌ فَاَخَافُ اَنْ يَّقْتُلُوْنِ ۚ (الشعراء : ٢٦)
- walahum
- وَلَهُمْ
- And they have
- और उनके लिए है
- ʿalayya
- عَلَىَّ
- against me
- मुझ पर
- dhanbun
- ذَنۢبٌ
- a crime
- एक गुनाह
- fa-akhāfu
- فَأَخَافُ
- so I fear
- तो मैं डरता हूँ
- an
- أَن
- that
- कि
- yaqtulūni
- يَقْتُلُونِ
- they will kill me"
- वो क़त्ल कर देंगे मुझे
Transliteration:
Wa lahum 'alaiya zambun fa akhaafu ai yaqtuloon(QS. aš-Šuʿarāʾ:14)
English Sahih International:
And they have upon me a [claim due to] sin, so I fear that they will kill me." (QS. Ash-Shu'ara, Ayah १४)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
और मुझपर उनके यहाँ के एक गुनाह का बोझ भी है। इसलिए मैं डरता हूँ कि वे मुझे मार डालेंगे।' (अस-शुआरा, आयत १४)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
(और इसके अलावा) उनका मेरे सर एक जुर्म भी है (कि मैने एक शख्स को मार डाला था)
Azizul-Haqq Al-Umary
और उनका मुझपर एक अपराध भी है। अतः, मैं डरता हूँ कि वे मुझे मार डालेंगे।