पवित्र कुरान सूरा अस-शुआरा आयत ११८
Qur'an Surah Ash-Shu'ara Verse 118
अस-शुआरा [२६]: ११८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
فَافْتَحْ بَيْنِيْ وَبَيْنَهُمْ فَتْحًا وَّنَجِّنِيْ وَمَنْ مَّعِيَ مِنَ الْمُؤْمِنِيْنَ (الشعراء : ٢٦)
- fa-if'taḥ
- فَٱفْتَحْ
- So judge
- पस फ़ैसला कर दे
- baynī
- بَيْنِى
- between me
- दर्मियान मेरे
- wabaynahum
- وَبَيْنَهُمْ
- and between them
- और दर्मियान उनके
- fatḥan
- فَتْحًا
- (with decisive) judgment
- (हतमी)फ़ैसला
- wanajjinī
- وَنَجِّنِى
- and save me
- और निजात दे मुझे
- waman
- وَمَن
- and who
- और उनको जो
- maʿiya
- مَّعِىَ
- (are) with me
- मेरे साथ हैं
- mina
- مِنَ
- of
- ईमान लाने वालों में से
- l-mu'minīna
- ٱلْمُؤْمِنِينَ
- the believers"
- ईमान लाने वालों में से
Transliteration:
Faftab bainee wa bai nahum fat hanw wa najjinee wa mam ma'iya minal mu'mineen(QS. aš-Šuʿarāʾ:118)
English Sahih International:
Then judge between me and them with decisive judgement and save me and those with me of the believers." (QS. Ash-Shu'ara, Ayah ११८)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
अब मेरे और उनके बीच दो टूक फ़ैसला कर दे और मुझे और जो ईमानवाले मेरे साथ है, उन्हें बचा ले!' (अस-शुआरा, आयत ११८)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
तो अब तू मेरे और इन लोगों के दरमियान एक क़तई फैसला कर दे और मुझे और जो मोमिनीन मेरे साथ हें उनको नजात दे
Azizul-Haqq Al-Umary
अतः, तू निर्णय कर दे मेरे और उनके बीच और मुक्त कर दे मुझे तथा उन्हें जो मेरे साथ हैं, ईमान वालों में से।