Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-फुरकान आयत ७

Qur'an Surah Al-Furqan Verse 7

अल-फुरकान [२५]: ७ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَقَالُوْا مَالِ هٰذَا الرَّسُوْلِ يَأْكُلُ الطَّعَامَ وَيَمْشِيْ فِى الْاَسْوَاقِۗ لَوْلَآ اُنْزِلَ اِلَيْهِ مَلَكٌ فَيَكُوْنَ مَعَهٗ نَذِيْرًا ۙ (الفرقان : ٢٥)

waqālū
وَقَالُوا۟
And they say
और उन्होंने कहा
māli
مَالِ
"Why does
क्या है
hādhā
هَٰذَا
this
इस
l-rasūli
ٱلرَّسُولِ
Messenger
रसूल को
yakulu
يَأْكُلُ
eat
कि वो खाता है
l-ṭaʿāma
ٱلطَّعَامَ
[the] food
खाना
wayamshī
وَيَمْشِى
and walk
और वो चलता है
فِى
in
बाज़ारों में
l-aswāqi
ٱلْأَسْوَاقِۙ
the markets?
बाज़ारों में
lawlā
لَوْلَآ
Why not
क्यों नहीं
unzila
أُنزِلَ
is sent down
उतारा गया
ilayhi
إِلَيْهِ
to him
इस पर
malakun
مَلَكٌ
an Angel
कोई फ़रिश्ता
fayakūna
فَيَكُونَ
then he be
तो वो होता
maʿahu
مَعَهُۥ
with him
साथ उसके
nadhīran
نَذِيرًا
a warner?
डराने वाला

Transliteration:

Wa qaaloo maa li haazar Rasooli yaakulut ta'aama wa yamshee fil aswaaq; law laaa unzila ilaihi malakun fa yakoona ma'ahoo nazeeraa (QS. al-Furq̈ān:7)

English Sahih International:

And they say, "What is this messenger that eats food and walks in the markets? Why was there not sent down to him an angel so he would be with him a warner? (QS. Al-Furqan, Ayah ७)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उनका यह भी कहना है, 'इस रसूल को क्या हुआ कि यह खाना खाता है और बाज़ारों में चलता-फिरता है? क्यों न इसकी ओर कोई फ़रिश्ता उतरा कि वह इसके साथ रहकर सावधान करता? (अल-फुरकान, आयत ७)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और उन लोगों ने (ये भी) कहा कि ये कैसा रसूल है जो खाना खाता है और बाज़ारों में चलता है फिरता है उसके पास कोई फरिश्ता क्यों नहीं नाज़िल होता कि वह भी उसके साथ (ख़ुदा के अज़ाब से) डराने वाला होता

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा उन्होंने कहाः ये कैसा रसूल है, जो भोजन करता है तथा बाज़ारों में चलता है? क्यों नहीं उतार दिया गया उसकी ओर कोई फ़रिश्ता, तो वह उसके साथ सावधान करने वाला होता?