Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-फुरकान आयत ६

Qur'an Surah Al-Furqan Verse 6

अल-फुरकान [२५]: ६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قُلْ اَنْزَلَهُ الَّذِيْ يَعْلَمُ السِّرَّ فِى السَّمٰوٰتِ وَالْاَرْضِۗ اِنَّهٗ كَانَ غَفُوْرًا رَّحِيْمًا (الفرقان : ٢٥)

qul
قُلْ
Say
कह दीजिए
anzalahu
أَنزَلَهُ
"Has sent it down
नाज़िल किया है उसे
alladhī
ٱلَّذِى
the One Who
उसने जो
yaʿlamu
يَعْلَمُ
knows
जानता है
l-sira
ٱلسِّرَّ
the secret
छुपी बात को
فِى
in
आसमानों में
l-samāwāti
ٱلسَّمَٰوَٰتِ
the heavens
आसमानों में
wal-arḍi
وَٱلْأَرْضِۚ
and the earth
और ज़मीन में
innahu
إِنَّهُۥ
Indeed He
बेशक वो
kāna
كَانَ
is
है वो
ghafūran
غَفُورًا
Oft-Forgiving
बहुत बख़्शने वाला
raḥīman
رَّحِيمًا
Most Merciful"
निहायत रहम करने वाला

Transliteration:

Qul anzalhul lazee ya'lamus sirra fis samaawaati wal-ard; innahoo kaana Ghafoorar Raheemaa (QS. al-Furq̈ān:6)

English Sahih International:

Say, [O Muhammad], "It has been revealed by He who knows [every] secret within the heavens and the earth. Indeed, He is ever Forgiving and Merciful." (QS. Al-Furqan, Ayah ६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कहो, 'उसे अवतरित किया है उसने, जो आकाशों और धरती के रहस्य जानता है। निश्चय ही वह बहुत क्षमाशील, अत्यन्त दयावान है।' (अल-फुरकान, आयत ६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल) तुम कह दो कि इसको उस शख्स ने नाज़िल किया है जो सारे आसमान व ज़मीन की पोशीदा बातों को ख़ूब जानता है बेशक वह बड़ा बख्शने वाला मेहरबान है

Azizul-Haqq Al-Umary

आप कह दें कि इसे उसने अवतरित किया है, जो आकाशों तथा धरती का भेद जानता है। वास्तव में, वह[1] अति क्षमाशील, दयावान् है।