Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-फुरकान आयत ५३

Qur'an Surah Al-Furqan Verse 53

अल-फुरकान [२५]: ५३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

۞ وَهُوَ الَّذِيْ مَرَجَ الْبَحْرَيْنِ هٰذَا عَذْبٌ فُرَاتٌ وَّهٰذَا مِلْحٌ اُجَاجٌۚ وَجَعَلَ بَيْنَهُمَا بَرْزَخًا وَّحِجْرًا مَّحْجُوْرًا (الفرقان : ٢٥)

wahuwa
وَهُوَ
And He
और वो ही है
alladhī
ٱلَّذِى
(is) the One Who
जिसने
maraja
مَرَجَ
(has) released
मिला दिया
l-baḥrayni
ٱلْبَحْرَيْنِ
the two seas
दो समुन्दरों को
hādhā
هَٰذَا
[this] (one)
ये
ʿadhbun
عَذْبٌ
palatable
मीठा है
furātun
فُرَاتٌ
and sweet
ख़ुश मज़ा
wahādhā
وَهَٰذَا
and [this] (one)
और ये
mil'ḥun
مِلْحٌ
salty
नमकीन है
ujājun
أُجَاجٌ
(and) bitter
कड़वा
wajaʿala
وَجَعَلَ
and He has made
और उसने बना दिया
baynahumā
بَيْنَهُمَا
between them
उन दोनों के दर्मियान
barzakhan
بَرْزَخًا
a barrier
एक परदा
waḥij'ran
وَحِجْرًا
and a partition
और एक आड़
maḥjūran
مَّحْجُورًا
forbidden
मज़बूत

Transliteration:

Wa Huwal lazee marajal bahraini haazaa 'azbun furaatunw wa haazaa milhun ujaaj; wa ja'ala bainahumaa barzakhanw wa hijram mahjooraa (QS. al-Furq̈ān:53)

English Sahih International:

And it is He who has released [simultaneously] the two seas [i.e., bodies of water], one fresh and sweet and one salty and bitter, and He placed between them a barrier and prohibiting partition. (QS. Al-Furqan, Ayah ५३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वही है जिसने दो समुद्रों को मिलाया। यह स्वादिष्ट और मीठा है और यह खारी और कडुआ। और दोनों के बीच उसने एक परदा डाल दिया है और एक पृथक करनेवाली रोक रख दी है (अल-फुरकान, आयत ५३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और वही तो वह (ख़ुदा) है जिसने दरयाओं को आपस में मिला दिया (और बावजूद कि) ये खालिस मज़ेदार मीठा है और ये बिल्कुल खारी कड़वा (मगर दोनों को मिलाया) और दोनों के दरमियान एक आड़ और मज़बूत ओट बना दी है (कि गड़बड़ न हो)

Azizul-Haqq Al-Umary

वही है, जिसने मिला दिया दो सागरों को, ये मीठा रुचिकार है और वो नमकीन खारा और उसने बना दिया दोनों के बीच एक पर्दा[1] एवं रोक।