पवित्र कुरान सूरा अल-फुरकान आयत ३६
Qur'an Surah Al-Furqan Verse 36
अल-फुरकान [२५]: ३६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
فَقُلْنَا اذْهَبَآ اِلَى الْقَوْمِ الَّذِيْنَ كَذَّبُوْا بِاٰيٰتِنَاۗ فَدَمَّرْنٰهُمْ تَدْمِيْرًا ۗ (الفرقان : ٢٥)
- faqul'nā
- فَقُلْنَا
- Then We said
- फिर कहा हमने
- idh'habā
- ٱذْهَبَآ
- "Go both of you
- दोनों जाओ
- ilā
- إِلَى
- to
- तरफ़ उस क़ौम के
- l-qawmi
- ٱلْقَوْمِ
- the people
- तरफ़ उस क़ौम के
- alladhīna
- ٱلَّذِينَ
- those who
- जिन्होंने
- kadhabū
- كَذَّبُوا۟
- have denied
- झुठलाया
- biāyātinā
- بِـَٔايَٰتِنَا
- Our Signs"
- हमारी आयात को
- fadammarnāhum
- فَدَمَّرْنَٰهُمْ
- Then We destroyed them
- तो हलाक कर दिया हमने उन्हें
- tadmīran
- تَدْمِيرًا
- (with) destruction
- हलाक करना
Transliteration:
Faqulnaz habaaa ilal qawmil lazeena kazzaboo bi Aayaatinaa fadammarnaahum tadmeeraa(QS. al-Furq̈ān:36)
English Sahih International:
And We said, "Go both of you to the people who have denied Our signs." Then We destroyed them with [complete] destruction. (QS. Al-Furqan, Ayah ३६)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
और कहा कि 'तुम दोनों उन लोगों के पास जाओ जिन्होंने हमारी आयतों को झुठलाया है।' अन्ततः हमने उन लोगों को विनष्ट करके रख दिया (अल-फुरकान, आयत ३६)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
तो हमने कहा तुम दोनों उन लोगों के पास जा जो हमारी (कुदरत की) निशानियों को झुठलाते हैं जाओ (और समझाओ जब न माने) तो हमने उन्हें खूब बरबाद कर डाला
Azizul-Haqq Al-Umary
फिर हमने कहाः तुम दोनों उस जाति की ओर जाओ, जिसने हमारी आयतों (निशानियों) को झुठला दिया। अन्ततः, हमने उन्हें ध्वस्त-निरस्त कर दिया।