Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-फुरकान आयत ३६

Qur'an Surah Al-Furqan Verse 36

अल-फुरकान [२५]: ३६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَقُلْنَا اذْهَبَآ اِلَى الْقَوْمِ الَّذِيْنَ كَذَّبُوْا بِاٰيٰتِنَاۗ فَدَمَّرْنٰهُمْ تَدْمِيْرًا ۗ (الفرقان : ٢٥)

faqul'nā
فَقُلْنَا
Then We said
फिर कहा हमने
idh'habā
ٱذْهَبَآ
"Go both of you
दोनों जाओ
ilā
إِلَى
to
तरफ़ उस क़ौम के
l-qawmi
ٱلْقَوْمِ
the people
तरफ़ उस क़ौम के
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
जिन्होंने
kadhabū
كَذَّبُوا۟
have denied
झुठलाया
biāyātinā
بِـَٔايَٰتِنَا
Our Signs"
हमारी आयात को
fadammarnāhum
فَدَمَّرْنَٰهُمْ
Then We destroyed them
तो हलाक कर दिया हमने उन्हें
tadmīran
تَدْمِيرًا
(with) destruction
हलाक करना

Transliteration:

Faqulnaz habaaa ilal qawmil lazeena kazzaboo bi Aayaatinaa fadammarnaahum tadmeeraa (QS. al-Furq̈ān:36)

English Sahih International:

And We said, "Go both of you to the people who have denied Our signs." Then We destroyed them with [complete] destruction. (QS. Al-Furqan, Ayah ३६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और कहा कि 'तुम दोनों उन लोगों के पास जाओ जिन्होंने हमारी आयतों को झुठलाया है।' अन्ततः हमने उन लोगों को विनष्ट करके रख दिया (अल-फुरकान, आयत ३६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तो हमने कहा तुम दोनों उन लोगों के पास जा जो हमारी (कुदरत की) निशानियों को झुठलाते हैं जाओ (और समझाओ जब न माने) तो हमने उन्हें खूब बरबाद कर डाला

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर हमने कहाः तुम दोनों उस जाति की ओर जाओ, जिसने हमारी आयतों (निशानियों) को झुठला दिया। अन्ततः, हमने उन्हें ध्वस्त-निरस्त कर दिया।