Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नूर आयत ५८

Qur'an Surah An-Nur Verse 58

अन-नूर [२४]: ५८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يٰٓاَيُّهَا الَّذِيْنَ اٰمَنُوْا لِيَسْتَأْذِنْكُمُ الَّذِيْنَ مَلَكَتْ اَيْمَانُكُمْ وَالَّذِيْنَ لَمْ يَبْلُغُوا الْحُلُمَ مِنْكُمْ ثَلٰثَ مَرّٰتٍۗ مِنْ قَبْلِ صَلٰوةِ الْفَجْرِ وَحِيْنَ تَضَعُوْنَ ثِيَابَكُمْ مِّنَ الظَّهِيْرَةِ وَمِنْۢ بَعْدِ صَلٰوةِ الْعِشَاۤءِۗ ثَلٰثُ عَوْرٰتٍ لَّكُمْۗ لَيْسَ عَلَيْكُمْ وَلَا عَلَيْهِمْ جُنَاحٌۢ بَعْدَهُنَّۗ طَوَّافُوْنَ عَلَيْكُمْ بَعْضُكُمْ عَلٰى بَعْضٍۗ كَذٰلِكَ يُبَيِّنُ اللّٰهُ لَكُمُ الْاٰيٰتِۗ وَاللّٰهُ عَلِيْمٌ حَكِيْمٌ (النور : ٢٤)

yāayyuhā
يَٰٓأَيُّهَا
O you who believe!
ऐ लोगो जो
alladhīna
ٱلَّذِينَ
O you who believe!
ऐ लोगो जो
āmanū
ءَامَنُوا۟
O you who believe!
ईमान लाए हो
liyastadhinkumu
لِيَسْتَـْٔذِنكُمُ
Let ask your permission
चाहिए कि इजाज़त तलब करें तुम से
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those whom
वो लोग जिनके
malakat
مَلَكَتْ
possess
मालिक हुए
aymānukum
أَيْمَٰنُكُمْ
your right hands
दाऐं हाथ तुम्हारे
wa-alladhīna
وَٱلَّذِينَ
and those who
और वो जो
lam
لَمْ
(have) not
नहीं
yablughū
يَبْلُغُوا۟
reached
वो पहुँचे
l-ḥuluma
ٱلْحُلُمَ
puberty
बुलूग़त को
minkum
مِنكُمْ
among you
तुम में से
thalātha
ثَلَٰثَ
(at) three
तीन
marrātin
مَرَّٰتٍۚ
times
बार
min
مِّن
before
पहले
qabli
قَبْلِ
before
पहले
ṣalati
صَلَوٰةِ
(the) prayer
नमाज़े
l-fajri
ٱلْفَجْرِ
(of) dawn
फ़ज्र से
waḥīna
وَحِينَ
and when
और जिस वक़्त
taḍaʿūna
تَضَعُونَ
you put aside
तुम उतार रखते हो
thiyābakum
ثِيَابَكُم
your garments
कपड़े अपने
mina
مِّنَ
at
दोपहर के वक़्त
l-ẓahīrati
ٱلظَّهِيرَةِ
noon
दोपहर के वक़्त
wamin
وَمِنۢ
and after
और बाद
baʿdi
بَعْدِ
and after
और बाद
ṣalati
صَلَوٰةِ
(the) prayer
नमाज़े
l-ʿishāi
ٱلْعِشَآءِۚ
(of) night
इशा के
thalāthu
ثَلَٰثُ
(These) three
तीन
ʿawrātin
عَوْرَٰتٍ
(are) times of privacy
परदे के (वक़्त हैं)
lakum
لَّكُمْۚ
for you
तुम्हारे लिए
laysa
لَيْسَ
Not
नहीं
ʿalaykum
عَلَيْكُمْ
on you
तुम पर
walā
وَلَا
and not
और ना
ʿalayhim
عَلَيْهِمْ
on them
उन पर
junāḥun
جُنَاحٌۢ
any blame
कोई गुनाह
baʿdahunna
بَعْدَهُنَّۚ
after that
बाद इन( औक़ात) के
ṭawwāfūna
طَوَّٰفُونَ
(as) moving about
बकसरत आने जाने वाले हैं
ʿalaykum
عَلَيْكُم
among you
तुम पर
baʿḍukum
بَعْضُكُمْ
some of you
बाज़ तुम्हारे
ʿalā
عَلَىٰ
among
बाज़ पर
baʿḍin
بَعْضٍۚ
others
बाज़ पर
kadhālika
كَذَٰلِكَ
Thus
इसी तरह
yubayyinu
يُبَيِّنُ
Allah makes clear
वाज़ेह करता है
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah makes clear
अल्लाह
lakumu
لَكُمُ
for you
तुम्हारे लिए
l-āyāti
ٱلْءَايَٰتِۗ
the Verses
आयात
wal-lahu
وَٱللَّهُ
and Allah
और अल्लाह
ʿalīmun
عَلِيمٌ
(is) All-Knower
ख़ूब इल्म वाला है
ḥakīmun
حَكِيمٌ
All-Wise
ख़ूब हिकमत वाला है

Transliteration:

Yaaa aiyuhal lazeena aamanoo li yastaazinkumul lazeena malakat aimaanukum wallazeena lam yablughul huluma minkum salaasa marraat; min qabli Salaatil Fajri wa heena tada'oona siyaa bakum minaz zaheerati wa mim ba'di Salaatil Ishaaa'; salaasu 'awraatil lakum; laisa 'alaikum wa laa 'alaihim junaahum ba'dahunn; tawwaafoona 'alaikum ba'dukum 'alaa ba'd; kazaalika yubaiyinul laahu lakumul aayaat wallaahu 'Aleemun Hakeem (QS. an-Nūr:58)

English Sahih International:

O you who have believed, let those whom your right hands possess and those who have not [yet] reached puberty among you ask permission of you [before entering] at three times: before the dawn prayer and when you put aside your clothing [for rest] at noon and after the night prayer. [These are] three times of privacy for you. There is no blame upon you nor upon them beyond these [periods], for they continually circulate among you – some of you, among others. Thus does Allah make clear to you the verses [i.e., His ordinances]; and Allah is Knowing and Wise. (QS. An-Nur, Ayah ५८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ऐ ईमान लानेवालो! जो तुम्हारी मिल्कियत में हो और तुममें जो अभी युवावस्था को नहीं पहुँचे है, उनको चाहिए कि तीन समयों में तुमसे अनुमति लेकर तुम्हारे पास आएँ: प्रभात काल की नमाज़ से पहले और जब दोपहर को तुम (आराम के लिए) अपने कपड़े उतार रखते हो और रात्रि की नमाज़ के पश्चात - ये तीन समय तुम्हारे लिए परदे के हैं। इनके पश्चात न तो तुमपर कोई गुनाह है और न उनपर। वे तुम्हारे पास अधिक चक्कर लगाते है। तुम्हारे ही कुछ अंश परस्पर कुछ अंश के पास आकर मिलते है। इस प्रकार अल्लाह तुम्हारे लिए अपनी आयतों को स्पष्टप करता है। अल्लाह भली-भाँति जाननेवाला है, तत्वदर्शी है (अन-नूर, आयत ५८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ऐ ईमानदारों तुम्हारी लौन्डी ग़ुलाम और वह लड़के जो अभी तक बुलूग़ की हद तक नहीं पहुँचे हैं उनको भी चाहिए कि (दिन रात में) तीन मरतबा (तुम्हारे पास आने की) तुमसे इजाज़त ले लिया करें तब आएँ (एक) नमाज़ सुबह से पहले और (दूसरे) जब तुम (गर्मी से) दोपहर को (सोने के लिए मामूलन) कपड़े उतार दिया करते हो (तीसरी) नमाजे इशा के बाद (ये) तीन (वक्त) तुम्हारे परदे के हैं इन अवक़ात के अलावा (बे अज़न आने मे) न तुम पर कोई इल्ज़ाम है-न उन पर (क्योंकि) उन अवक़ात के अलावा (ब ज़रुरत या बे ज़रुरत) लोग एक दूसरे के पास चक्कर लगाया करते हैं- यँ ख़ुदा (अपने) एहकाम तुम से साफ साफ बयान करता है और ख़ुदा तो बड़ा वाकिफ़कार हकीम है

Azizul-Haqq Al-Umary

हे ईमान वालो! तुम[1] से अनुमति लेना आवश्यक है, तुम्हारे स्वामित्व के दास-दासियों को और जो तुममें से (अभी) युवा अवस्था को न पहुँचे हों, तीन समय; फ़ज्र (भोर) की नमाज़ से पहले और जिस समय तुम अपने वस्त्र उतारते हो दोपहर में तथा इशा (रात्रि) की नमाज़ के पश्चात्। ये तीन (एकांत) पर्दे के समय हैं तुम्हारे लिए। (फिर) तुमपर और उनपर कोई दोष नहीं है इनके पश्चात्, तुम अधिक्तर आने-जाने वाले हो एक-दूसरे के पास। अल्लाह तुम्हारे लिए आदेशों का वर्णन कर रहा है और अल्लाह सर्वज्ञ निपुण है।