Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नूर आयत ४४

Qur'an Surah An-Nur Verse 44

अन-नूर [२४]: ४४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يُقَلِّبُ اللّٰهُ الَّيْلَ وَالنَّهَارَۗ اِنَّ فِيْ ذٰلِكَ لَعِبْرَةً لِّاُولِى الْاَبْصَارِ (النور : ٢٤)

yuqallibu
يُقَلِّبُ
Allah alternates
उलट-पलट करता है
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah alternates
अल्लाह
al-layla
ٱلَّيْلَ
the night
रात
wal-nahāra
وَٱلنَّهَارَۚ
and the day
और दिन को
inna
إِنَّ
Indeed
यक़ीनन
فِى
in
इसमें
dhālika
ذَٰلِكَ
that
इसमें
laʿib'ratan
لَعِبْرَةً
surely is a lesson
अलबत्ता इब्रत है
li-ulī
لِّأُو۟لِى
for the owners
अहले बसीरत के लिए
l-abṣāri
ٱلْأَبْصَٰرِ
(of) vision
अहले बसीरत के लिए

Transliteration:

Yuqallibul laahul laila wannahaar; inna fee zaalika la'ibratal li ulil absaar (QS. an-Nūr:44)

English Sahih International:

Allah alternates the night and the day. Indeed in that is a lesson for those who have vision. (QS. An-Nur, Ayah ४४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अल्लाह ही रात और दिन का उलट-फेर करता है। निश्चय ही आँखें रखनेवालों के लिए इसमें एक शिक्षा है (अन-नूर, आयत ४४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ख़ुदा ही रात और दिन को फेर बदल करता रहता है- बेशक इसमें ऑंख वालों के लिए बड़ी इबरत है

Azizul-Haqq Al-Umary

अल्लाह ही रात और दिन को बदलता[1] है। बेशक इसमें बड़ी शिक्षा है, समझ-बूझ वालों के लिए।