Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नूर आयत ४२

Qur'an Surah An-Nur Verse 42

अन-नूर [२४]: ४२ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلِلّٰهِ مُلْكُ السَّمٰوٰتِ وَالْاَرْضِۚ وَاِلَى اللّٰهِ الْمَصِيْرُ (النور : ٢٤)

walillahi
وَلِلَّهِ
And to Allah (belongs)
और अल्लाह ही के लिए है
mul'ku
مُلْكُ
(the) dominion
बादशाहत
l-samāwāti
ٱلسَّمَٰوَٰتِ
(of) the heavens
आसमानों
wal-arḍi
وَٱلْأَرْضِۖ
and the earth
और ज़मीन की
wa-ilā
وَإِلَى
And to
और अल्लाह ही की तरफ़
l-lahi
ٱللَّهِ
Allah
और अल्लाह ही की तरफ़
l-maṣīru
ٱلْمَصِيرُ
(is) the destination
लौटना है

Transliteration:

Wa lillaahi mulkus samaawaati wal ardi wa ilal laahil maseer (QS. an-Nūr:42)

English Sahih International:

And to Allah belongs the dominion of the heavens and the earth, and to Allah is the destination. (QS. An-Nur, Ayah ४२)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अल्लाह ही के लिए है आकाशों और धरती का राज्य। और अल्लाह ही की ओर लौटकर जाना है (अन-नूर, आयत ४२)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और सारे आसमान व ज़मीन की सल्तनत ख़ास ख़ुदा ही की है और ख़ुदा ही की तरफ (सब को) लौट कर जाना है

Azizul-Haqq Al-Umary

अल्लाह ही के लिए है, आकाशों तथा धरती का राज्य और अल्लाह ही की ओर फिरकर[1] जाना है।