Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नूर आयत ३४

Qur'an Surah An-Nur Verse 34

अन-नूर [२४]: ३४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلَقَدْ اَنْزَلْنَآ اِلَيْكُمْ اٰيٰتٍ مُّبَيِّنٰتٍ وَّمَثَلًا مِّنَ الَّذِيْنَ خَلَوْا مِنْ قَبْلِكُمْ وَمَوْعِظَةً لِّلْمُتَّقِيْنَ ࣖ (النور : ٢٤)

walaqad
وَلَقَدْ
And verily
और अलबत्ता तहक़ीक़
anzalnā
أَنزَلْنَآ
We have sent down
नाज़िल कीं हमने
ilaykum
إِلَيْكُمْ
to you
तरफ़ तुम्हारे
āyātin
ءَايَٰتٍ
Verses
आयात
mubayyinātin
مُّبَيِّنَٰتٍ
clear
वाज़ेह
wamathalan
وَمَثَلًا
and an example
और मिसाल
mina
مِّنَ
of
उन लोगों की जो
alladhīna
ٱلَّذِينَ
those who
उन लोगों की जो
khalaw
خَلَوْا۟
passed away
गुज़र चुके
min
مِن
before you
तुम से पहले
qablikum
قَبْلِكُمْ
before you
तुम से पहले
wamawʿiẓatan
وَمَوْعِظَةً
and an admonition
और नसीहत
lil'muttaqīna
لِّلْمُتَّقِينَ
for those who fear (Allah)
मुत्तक़ी लोगों के लिए

Transliteration:

Wa laqad anzalnaaa ilaikum Aayaatim mubaiyinaatinw wa masalam minnal lazeena khalaw min qablikum wa maw'izatal lilmuttaqeen (QS. an-Nūr:34)

English Sahih International:

And We have certainly sent down to you distinct verses and examples from those who passed on before you and an admonition for those who fear Allah. (QS. An-Nur, Ayah ३४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

हमने तुम्हारी ओर खुली हुई आयतें उतार दी है और उन लोगों की मिशालें भी पेश कर दी हैं, जो तुमसे पहले गुज़रे है, और डर रखनेवालों के लिए नसीहत भी (अन-नूर, आयत ३४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (ईमानदारों) हमने तो तुम्हारे पास (अपनी) वाज़ेए व रौशन आयतें और जो लोग तुमसे पहले गुज़र चुके हैं उनकी हालतें और परहेज़गारों के लिए नसीहत (की बाते) नाज़िल की

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा हमने तुम्हारी ओर खुली आयतें उतारी हैं और उनका उदाहरण, जो तुमसे पहले गुज़र गये तथा आज्ञाकारियों के लिए शिक्षा।