Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नूर आयत १८

Qur'an Surah An-Nur Verse 18

अन-नूर [२४]: १८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَيُبَيِّنُ اللّٰهُ لَكُمُ الْاٰيٰتِۗ وَاللّٰهُ عَلِيْمٌ حَكِيْمٌ (النور : ٢٤)

wayubayyinu
وَيُبَيِّنُ
And Allah makes clear
और बयान करता है
l-lahu
ٱللَّهُ
And Allah makes clear
अल्लाह
lakumu
لَكُمُ
to you
तुम्हारे लिए
l-āyāti
ٱلْءَايَٰتِۚ
the Verses
आयात को
wal-lahu
وَٱللَّهُ
And Allah
और अल्लाह
ʿalīmun
عَلِيمٌ
(is) All-Knower
ख़ूब इल्म वाला है
ḥakīmun
حَكِيمٌ
All-Wise
ख़ूब हिकमत वाला है

Transliteration:

Wa yubaiyinul laahu lakumul Aayaat; wallaahu 'Aleemun Hakeem (QS. an-Nūr:18)

English Sahih International:

And Allah makes clear to you the verses [i.e., His rulings], and Allah is Knowing and Wise. (QS. An-Nur, Ayah १८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अल्लाह तो आयतों को तुम्हारे लिए खोल-खोलकर बयान करता है। अल्लाह तो सर्वज्ञ, तत्वदर्शी है (अन-नूर, आयत १८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और ख़ुदा तुम से (अपने) एहकाम साफ साफ बयान करता है और ख़ुदा तो बड़ा वाक़िफकार हकीम है

Azizul-Haqq Al-Umary

और अल्लाह उजागर कर रहा है तुम्हारे लिए आयतों (आदेशों) को तथा अल्लाह सर्वज्ञ, तत्वज्ञ है।