Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अन-नूर आयत १६

Qur'an Surah An-Nur Verse 16

अन-नूर [२४]: १६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَلَوْلَآ اِذْ سَمِعْتُمُوْهُ قُلْتُمْ مَّا يَكُوْنُ لَنَآ اَنْ نَّتَكَلَّمَ بِهٰذَاۖ سُبْحٰنَكَ هٰذَا بُهْتَانٌ عَظِيْمٌ (النور : ٢٤)

walawlā
وَلَوْلَآ
And why not
और क्यों ना
idh
إِذْ
when
जब
samiʿ'tumūhu
سَمِعْتُمُوهُ
you heard it
सुना था तुमने उसे
qul'tum
قُلْتُم
you said
कहा तुमने
مَّا
"Not
नहीं
yakūnu
يَكُونُ
it is
है
lanā
لَنَآ
for us
हमारे लिए
an
أَن
that
कि
natakallama
نَّتَكَلَّمَ
we speak
हम कलाम करें
bihādhā
بِهَٰذَا
of this
साथ इस( बात) के
sub'ḥānaka
سُبْحَٰنَكَ
Glory be to You!
पाक है तू
hādhā
هَٰذَا
This
ये है
buh'tānun
بُهْتَٰنٌ
(is) a slander
बोहतान
ʿaẓīmun
عَظِيمٌ
great?"
बहुत बड़ा

Transliteration:

Wa law laaa iz sami'tu moohu qultum maa yakoonu lanaaa an natakallama bihaazaa Subhaanaka haaza buhtaanun 'azeem (QS. an-Nūr:16)

English Sahih International:

And why, when you heard it, did you not say, "It is not for us to speak of this. Exalted are You, [O Allah]; this is a great slander"? (QS. An-Nur, Ayah १६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और ऐसा क्यों न हुआ कि जब तुमने उसे सुना था तो कह देते, 'हमारे लिए उचित नहीं कि हम ऐसी बात ज़बान पर लाएँ। महान और उच्च है तू (अल्लाह)! यह तो एक बड़ी तोहमत है?' (अन-नूर, आयत १६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और जब तुमने ऐसी बात सुनी थी तो तुमने लोगों से क्यों न कह दिया कि हमको ऐसी बात मुँह से निकालनी मुनासिब नहीं सुबहान अल्लाह ये बड़ा भारी बोहतान है

Azizul-Haqq Al-Umary

और क्यों नहीं जब तुमने इसे सुना, तो कह दिया कि हमारे लिए योग्य नहीं कि ये बात बोलें? हे अल्लाह! तू पवित्र है! ये तो बहुत बड़ा आरोप है।