पवित्र कुरान सूरा अन-नूर आयत १
Qur'an Surah An-Nur Verse 1
अन-नूर [२४]: १ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
سُوْرَةٌ اَنْزَلْنٰهَا وَفَرَضْنٰهَا وَاَنْزَلْنَا فِيْهَآ اٰيٰتٍۢ بَيِّنٰتٍ لَّعَلَّكُمْ تَذَكَّرُوْنَ (النور : ٢٤)
- sūratun
- سُورَةٌ
- A Surah -
- ये एक सूरत है
- anzalnāhā
- أَنزَلْنَٰهَا
- We (have) sent it down
- नाज़िल किया हमने इसे
- wafaraḍnāhā
- وَفَرَضْنَٰهَا
- and We (have) made it obligatory
- और फ़र्ज़ किया हमने इसे
- wa-anzalnā
- وَأَنزَلْنَا
- and We (have) revealed
- और नाज़िल कीं हमने
- fīhā
- فِيهَآ
- therein
- इसमें
- āyātin
- ءَايَٰتٍۭ
- Verses
- आयात
- bayyinātin
- بَيِّنَٰتٍ
- clear
- वाज़ेह
- laʿallakum
- لَّعَلَّكُمْ
- so that you may
- ताकि तुम
- tadhakkarūna
- تَذَكَّرُونَ
- take heed
- तुम नसीहत पकड़ो
Transliteration:
Sooratun anzalnaahaa wa faradnaahaa wa anzalnaa feehaaa Aayaatim baiyinaatil la'allakum tazakkaroon(QS. an-Nūr:1)
English Sahih International:
[This is] a Surah which We have sent down and made [that within it] obligatory and revealed therein verses of clear evidence that you might remember. (QS. An-Nur, Ayah १)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
यह एक (महत्वपूर्ण) सूरा है, जिसे हमने उतारा है। और इसे हमने अनिवार्य किया है, और इसमें हमने स्पष्ट आयतें (आदेश) अवतरित की है। कदाचित तुम शिक्षा ग्रहण करो (अन-नूर, आयत १)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
(ये) एक सूरा है जिसे हमने नाज़िल किया है और उस (के एहक़ाम) को फर्ज क़र दिया है और इसमें हमने वाज़ेए व रौशन आयतें नाज़िल की हैं ताकि तुम (ग़ौर करके) नसीहत हासिल करो
Azizul-Haqq Al-Umary
ये एक सूरह है, जिसे हमने उतारा तथा अनिवार्य किया है और उतारी हैं इसमें बहुत-सी खुली आयतें (निशानियाँ), ताकि तुम शिक्षा ग्रहण करो।