Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुमिनून आयत ९८

Qur'an Surah Al-Mu'minun Verse 98

अल-मुमिनून [२३]: ९८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاَعُوْذُ بِكَ رَبِّ اَنْ يَّحْضُرُوْنِ (المؤمنون : ٢٣)

wa-aʿūdhu
وَأَعُوذُ
And I seek refuge
और मैं पनाह लेता हूँ तेरी
bika
بِكَ
in You
और मैं पनाह लेता हूँ तेरी
rabbi
رَبِّ
My Lord!
ऐ मेरे रब
an
أَن
Lest
इस से कि
yaḥḍurūni
يَحْضُرُونِ
they be present with me"
वो हाज़िर हों मेरे पास

Transliteration:

Wa a'oozu bika Rabbi ai-yahduroon (QS. al-Muʾminūn:98)

English Sahih International:

And I seek refuge in You, my Lord, lest they be present with me." (QS. Al-Mu'minun, Ayah ९८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और मेरे रब! मैं इससे भी तेरी शरण चाहता हूँ कि वे मेरे पास आएँ।' - (अल-मुमिनून, आयत ९८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और ऐ मेरे परवरदिगार इससे भी तेरी पनाह माँगता हूँ कि शयातीन मेरे पास आएँ

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा मैं तेरी शरण माँगता हूँ, मेरे पालनहार! कि वे मेरे पास आयें।