Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुमिनून आयत ९५

Qur'an Surah Al-Mu'minun Verse 95

अल-मुमिनून [२३]: ९५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاِنَّا عَلٰٓى اَنْ نُّرِيَكَ مَا نَعِدُهُمْ لَقٰدِرُوْنَ (المؤمنون : ٢٣)

wa-innā
وَإِنَّا
And indeed We
और बेशक हम
ʿalā
عَلَىٰٓ
on
इस( बात) पर
an
أَن
that
कि
nuriyaka
نُّرِيَكَ
We show you
हम दिखाऐं आपको
مَا
what
जिसका
naʿiduhum
نَعِدُهُمْ
We have promised them
हम वादा कर रहे हैं उनसे
laqādirūna
لَقَٰدِرُونَ
surely able
अलबत्ता क़ादिर हैं

Transliteration:

Wa innaa 'alaaa an nuriyaka maa na'iduhum laqaadiroon (QS. al-Muʾminūn:95)

English Sahih International:

And indeed, We are Able to show you what We have promised them. (QS. Al-Mu'minun, Ayah ९५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

निश्चय ही हमें इसकी सामर्थ्य प्राप्त है कि हम उनसे जो वादा कर रहे है, वह तुम्हें दिखा दें। (अल-मुमिनून, आयत ९५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (ऐ रसूल) हम यक़ीनन इस पर क़ादिर हैं कि जिस (अज़ाब) का हम उनसे वायदा करते हैं तुम्हें दिखा दें

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा वास्तव में, हम आपको उसे दिखाने पर, जिसकी उन्हें धमकी दी जा रही है, अवश्य सामर्थ्यवान हैं।