Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुमिनून आयत ९३

Qur'an Surah Al-Mu'minun Verse 93

अल-मुमिनून [२३]: ९३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قُلْ رَّبِّ اِمَّا تُرِيَنِّيْ مَا يُوْعَدُوْنَ ۙ (المؤمنون : ٢٣)

qul
قُل
Say
कह दीजिए
rabbi
رَّبِّ
"My Lord!
ऐ मेरे रब
immā
إِمَّا
If
अगर
turiyannī
تُرِيَنِّى
You should show me
तू दिखाए मुझे
مَا
what
जो
yūʿadūna
يُوعَدُونَ
they are promised
वो वादा किए जाते हैं

Transliteration:

Qur Rabbi immmaa turiyannee maa yoo'adoon (QS. al-Muʾminūn:93)

English Sahih International:

Say, [O Muhammad], "My Lord, if You should show me that which they are promised, (QS. Al-Mu'minun, Ayah ९३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कहो, 'ऐ मेरे रब! जिस चीज़ का वादा उनसे किया जा रहा है, वह यदि तू मुझे दिखाए (अल-मुमिनून, आयत ९३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल) तुम दुआ करो कि ऐ मेरे पालने वाले जिस (अज़ाब) का तूने उनसे वायदा किया है अगर शायद तू मुझे दिखाए

Azizul-Haqq Al-Umary

(हे नबी!) आप प्रार्थना करें कि हे मेरे पालनहार! यदि तू मुझे वह दिखाये, जिसकी उन्हें धमकी दी जा रही है।