Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुमिनून आयत ८९

Qur'an Surah Al-Mu'minun Verse 89

अल-मुमिनून [२३]: ८९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

سَيَقُوْلُوْنَ لِلّٰهِ ۗقُلْ فَاَنّٰى تُسْحَرُوْنَ (المؤمنون : ٢٣)

sayaqūlūna
سَيَقُولُونَ
They will say
अनक़रीब वो कहेंगे
lillahi
لِلَّهِۚ
"Allah"
अल्लाह ही के लिए
qul
قُلْ
Say
कह दीजिए
fa-annā
فَأَنَّىٰ
"Then how
तो कहाँ से
tus'ḥarūna
تُسْحَرُونَ
are you deluded?"
तुम मसहूर किए जाते हो

Transliteration:

Sa yaqooloona lillaah; qul fa annaa tus haroon (QS. al-Muʾminūn:89)

English Sahih International:

They will say, "[All belongs] to Allah." Say, "Then how are you deluded?" (QS. Al-Mu'minun, Ayah ८९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वे बोल पड़ेगे, 'अल्लाह की।' कहो, 'फिर कहाँ से तुमपर जादू चल जाता है?' (अल-मुमिनून, आयत ८९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

तो ये लोग फौरन बोल उठेंगे कि (सब एख्तेयार) ख़ुदा ही को है- अब तुम कह दो कि तुम पर जादू कहाँ किया जाता है

Azizul-Haqq Al-Umary

वे अवश्य कहेंगे कि (ये सब गुण) अल्लाह ही के हैं। आप कहिएः फिर तुमपर कहाँ से जादू[1] हो जाता है?