Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुमिनून आयत ८६

Qur'an Surah Al-Mu'minun Verse 86

अल-मुमिनून [२३]: ८६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قُلْ مَنْ رَّبُّ السَّمٰوٰتِ السَّبْعِ وَرَبُّ الْعَرْشِ الْعَظِيْمِ (المؤمنون : ٢٣)

qul
قُلْ
Say
कह दीजिए
man
مَن
"Who
कौन
rabbu
رَّبُّ
(is the) Lord
रब है
l-samāwāti
ٱلسَّمَٰوَٰتِ
(of) the seven heavens
सात आसमानों का
l-sabʿi
ٱلسَّبْعِ
(of) the seven heavens
सात आसमानों का
warabbu
وَرَبُّ
and (the) Lord
और रब है
l-ʿarshi
ٱلْعَرْشِ
(of) the Throne
अर्शे
l-ʿaẓīmi
ٱلْعَظِيمِ
the Great?"
अज़ीम का

Transliteration:

Qul mar Rabbus samaawaatis sab'i wa Rabbul 'Arshil 'Azeem (QS. al-Muʾminūn:86)

English Sahih International:

Say, "Who is Lord of the seven heavens and Lord of the Great Throne?" (QS. Al-Mu'minun, Ayah ८६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कहो, 'सातों आकाशों का मालिक और महान राजासन का स्वामीकौन है?' (अल-मुमिनून, आयत ८६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल) तुम उनसे पूछो तो कि सातों आसमानों का मालिक और (इतने) बड़े अर्श का मालिक कौन है तो फौरन जवाब देगें कि (सब कुछ) खुदा ही का है

Azizul-Haqq Al-Umary

आप पूछिए कि कौन है सातों आकाशों का स्वामी तथा महा सिंहासन का स्वामी?