Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुमिनून आयत ८४

Qur'an Surah Al-Mu'minun Verse 84

अल-मुमिनून [२३]: ८४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قُلْ لِّمَنِ الْاَرْضُ وَمَنْ فِيْهَآ اِنْ كُنْتُمْ تَعْلَمُوْنَ (المؤمنون : ٢٣)

qul
قُل
Say
कह दीजिए
limani
لِّمَنِ
"To whom (belongs)
किस के लिए है
l-arḍu
ٱلْأَرْضُ
the earth
ज़मीन
waman
وَمَن
and whoever
और जो कुछ
fīhā
فِيهَآ
(is) in it
इसमें है
in
إِن
if
अगर
kuntum
كُنتُمْ
you
हो तुम
taʿlamūna
تَعْلَمُونَ
know?"
तु जानते

Transliteration:

Qul limanil ardu wa man feehaaa in kuntum ta'lamoon (QS. al-Muʾminūn:84)

English Sahih International:

Say, [O Muhammad], "To whom belongs the earth and whoever is in it, if you should know?" (QS. Al-Mu'minun, Ayah ८४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

कहो, 'यह धरती और जो भी इसमें आबाद है, वे किसके है, बताओ यदि तुम जानते हो?' (अल-मुमिनून, आयत ८४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(ऐ रसूल) तुम कह दो कि भला अगर तुम लोग कुछ जानते हो (तो बताओ) ये ज़मीन और जो लोग इसमें हैं किस के हैं वह फौरन जवाब देगें ख़ुदा के

Azizul-Haqq Al-Umary

(हे नबी!) उनसे कहोः किसकी है धरती और जो उसमें है, यदि तुम जानते हो?