Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुमिनून आयत ५५

Qur'an Surah Al-Mu'minun Verse 55

अल-मुमिनून [२३]: ५५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اَيَحْسَبُوْنَ اَنَّمَا نُمِدُّهُمْ بِهٖ مِنْ مَّالٍ وَّبَنِيْنَ ۙ (المؤمنون : ٢٣)

ayaḥsabūna
أَيَحْسَبُونَ
Do they think
क्या वो समझते हैं
annamā
أَنَّمَا
that what
कि बेशक
numidduhum
نُمِدُّهُم
We extend to them
जो हम मदद दे रहे हैं उन्हें
bihi
بِهِۦ
[with it]
साथ किसी भी(चीज़) के
min
مِن
of
माल से
mālin
مَّالٍ
wealth
माल से
wabanīna
وَبَنِينَ
and children
और बेटों से

Transliteration:

A-yahsaboona annnamaa numiduhum bihee mimmaalinw wa baneen (QS. al-Muʾminūn:55)

English Sahih International:

Do they think that what We extend to them of wealth and children (QS. Al-Mu'minun, Ayah ५५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

क्या वे समझते है कि हम जो उनकी धन और सन्तान से सहायता किए जा रहे है, (अल-मुमिनून, आयत ५५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

क्या ये लोग ये ख्याल करते है कि हम जो उन्हें माल और औलाद में तरक्क़ी दे रहे है तो हम उनके साथ भलाईयाँ करने में जल्दी कर रहे है

Azizul-Haqq Al-Umary

क्या वे समझते हैं कि हम, जो सहायता कर रहे हैं उनकी धन तथा संतान से।