Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुमिनून आयत ४८

Qur'an Surah Al-Mu'minun Verse 48

अल-मुमिनून [२३]: ४८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَكَذَّبُوْهُمَا فَكَانُوْا مِنَ الْمُهْلَكِيْنَ (المؤمنون : ٢٣)

fakadhabūhumā
فَكَذَّبُوهُمَا
So they denied them
तो उन्होंने झुठला दिया उन दोनों को
fakānū
فَكَانُوا۟
and they became
तो हो गए वो
mina
مِنَ
of
हलाक होने वालों में से
l-muh'lakīna
ٱلْمُهْلَكِينَ
those who were destroyed
हलाक होने वालों में से

Transliteration:

Fakazzaboohumaa fakaanoo minal mmuhlakeen (QS. al-Muʾminūn:48)

English Sahih International:

So they denied them and were of those destroyed. (QS. Al-Mu'minun, Ayah ४८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

अतः उन्होंने उन दोनों को झुठला दिया और विनष्ट होनेवालों में सम्मिलित होकर रहे (अल-मुमिनून, आयत ४८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

गरज़ उन लोगों ने इन दोनों को झुठलाया तो आख़िर ये सब के सब हलाक कर डाले गए

Azizul-Haqq Al-Umary

तो उन्होंने दोनों को झुठला दिय, तथा हो गये विनाशों में।