Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुमिनून आयत ३६

Qur'an Surah Al-Mu'minun Verse 36

अल-मुमिनून [२३]: ३६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

۞ هَيْهَاتَ هَيْهَاتَ لِمَا تُوْعَدُوْنَ ۖ (المؤمنون : ٢٣)

hayhāta
هَيْهَاتَ
Far-(fetched)
बहुत दूर है
hayhāta
هَيْهَاتَ
far-(fetched)
बहुत दूर है
limā
لِمَا
is what
वो जो
tūʿadūna
تُوعَدُونَ
you are promised!
तुम वादा दिए जा रहे हो

Transliteration:

Haihaata haihaata limaa too'adoon (QS. al-Muʾminūn:36)

English Sahih International:

How far, how far, is that which you are promised. (QS. Al-Mu'minun, Ayah ३६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

दूर की बात है, बहुत दूर की, जिसका तुमसे वादा किया जा रहा है! (अल-मुमिनून, आयत ३६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

बिल्कुल (अक्ल से) दूर और क़यास से बईद है (दो बार ज़िन्दा होना कैसा) बस यही तुम्हारी दुनिया की ज़िन्दगी है

Azizul-Haqq Al-Umary

बहुत दूर की बात है, जिसका तुम्हें वचन दिया जा रहा है।