Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुमिनून आयत २०

Qur'an Surah Al-Mu'minun Verse 20

अल-मुमिनून [२३]: २० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَشَجَرَةً تَخْرُجُ مِنْ طُوْرِ سَيْنَاۤءَ تَنْۢبُتُ بِالدُّهْنِ وَصِبْغٍ لِّلْاٰكِلِيْنَ (المؤمنون : ٢٣)

washajaratan
وَشَجَرَةً
And a tree
और एक दरख़्त
takhruju
تَخْرُجُ
(that) springs forth
जो निकलता है
min
مِن
from
तूरे-सीना से
ṭūri
طُورِ
Mount Sinai
तूरे-सीना से
saynāa
سَيْنَآءَ
Mount Sinai
तूरे-सीना से
tanbutu
تَنۢبُتُ
(which) produces
वो उगता है
bil-duh'ni
بِٱلدُّهْنِ
oil
साथ चिकनाई के
waṣib'ghin
وَصِبْغٍ
and a relish
और सालन
lil'ākilīna
لِّلْءَاكِلِينَ
for those who eat
खाने वालों के लिए

Transliteration:

Wa shajaratan takhruju min Toori Sainaaa'a tambutu bidduhni wa sibghil lil aakileen (QS. al-Muʾminūn:20)

English Sahih International:

And [We brought forth] a tree issuing from Mount Sinai which produces oil and food [i.e., olives] for those who eat. (QS. Al-Mu'minun, Ayah २०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और वह वृक्ष भी जो सैना पर्वत से निकलता है, जो तेल और खानेवालों के लिए सालन लिए हुए उगता है (अल-मुमिनून, आयत २०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (हम ही ने ज़ैतून का) दरख्त (पैदा किया) जो तूरे सैना (पहाड़) में (कसरत से) पैदा होता है जिससे तेल भी निकलता है और खाने वालों के लिए सालन भी है

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा वृक्ष जो निकलता है सैना पर्वत से, जो तेल लिए उगता है तथा सालन है खाने वालों के लिए।