Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुमिनून आयत १९

Qur'an Surah Al-Mu'minun Verse 19

अल-मुमिनून [२३]: १९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَاَنْشَأْنَا لَكُمْ بِهٖ جَنّٰتٍ مِّنْ نَّخِيْلٍ وَّاَعْنَابٍۘ لَكُمْ فِيْهَا فَوَاكِهُ كَثِيْرَةٌ وَّمِنْهَا تَأْكُلُوْنَ ۙ (المؤمنون : ٢٣)

fa-anshanā
فَأَنشَأْنَا
Then We produced
फिर पैदा किया हम ने
lakum
لَكُم
for you
तुम्हारे लिए
bihi
بِهِۦ
by it
साथ उसके
jannātin
جَنَّٰتٍ
gardens
बाग़ात को
min
مِّن
of date-palms
खजूरों के
nakhīlin
نَّخِيلٍ
of date-palms
खजूरों के
wa-aʿnābin
وَأَعْنَٰبٍ
and grapevines
और अंगूरों के
lakum
لَّكُمْ
for you
तुम्हारे लिए
fīhā
فِيهَا
in it
इन में
fawākihu
فَوَٰكِهُ
(are) fruits
फल हैं
kathīratun
كَثِيرَةٌ
abundant
बहुत से
wamin'hā
وَمِنْهَا
and from them
और इन में से
takulūna
تَأْكُلُونَ
you eat
तुम खाते हो

Transliteration:

Fa anshaanaa lakum bihee Jannaatim min nakheelinw wa a'naab; lakum feehaa fawaakihu kaseeratunw wa minhaa taakuloon (QS. al-Muʾminūn:19)

English Sahih International:

And We brought forth for you thereby gardens of palm trees and grapevines in which for you are abundant fruits and from which you eat. (QS. Al-Mu'minun, Ayah १९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर हमने उसके द्वारा तुम्हारे लिए खजूरो और अंगूरों के बाग़ पैदा किए। तुम्हारे लिए उनमें बहुत-से फल है (जिनमें तुम्हारे लिए कितने ही लाभ है) और उनमें से तुम खाते हो (अल-मुमिनून, आयत १९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर हमने उस पानी से तुम्हारे वास्ते खजूरों और अंगूरों के बाग़ात बनाए कि उनमें तुम्हारे वास्ते (तरह तरह के) बहुतेरे मेवे (पैदा होते) हैं उनमें से बाज़ को तुम खाते हो

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर हमने उपजा दिये तुम्हारे लिए उस (पानी) के द्वारा खजूरों तथा अंगूरों के बाग़, तुम्हारे लिए उसमें बहुत-से फल हैं और उसीमें से तुम खाते हो।