Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-मुमिनून आयत १०८

Qur'an Surah Al-Mu'minun Verse 108

अल-मुमिनून [२३]: १०८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَ اخْسَـُٔوْا فِيْهَا وَلَا تُكَلِّمُوْنِ (المؤمنون : ٢٣)

qāla
قَالَ
He (will) say
वो फ़रमाए गा
ikh'saū
ٱخْسَـُٔوا۟
"Remain despised
पड़े रहो फिटकारे हुए
fīhā
فِيهَا
in it
उसी में
walā
وَلَا
and (do) not
और ना
tukallimūni
تُكَلِّمُونِ
speak to Me
तुम कलाम करो मुझसे

Transliteration:

Qaalakh sa'oo feehaa wa laa tukallimoon (QS. al-Muʾminūn:108)

English Sahih International:

He will say, "Remain despised therein and do not speak to Me. (QS. Al-Mu'minun, Ayah १०८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वह कहेगा, 'फिटकारे हुए तिरस्कृत, इसी में पड़े रहो और मुझसे बात न करो (अल-मुमिनून, आयत १०८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

ख़ुदा फरमाएगा दूर हो इसी में (तुम को रहना होगा) और (बस) मुझ से बात न करो

Azizul-Haqq Al-Umary

वह (अल्लाह) कहेगाः इसीमें अपमानित होकर पड़े रहो और मुझसे बात न करो।