पवित्र कुरान सूरा अल-हज आयत ६८
Qur'an Surah Al-Hajj Verse 68
अल-हज [२२]: ६८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर
وَاِنْ جَادَلُوْكَ فَقُلِ اللّٰهُ اَعْلَمُ بِمَا تَعْمَلُوْنَ (الحج : ٢٢)
- wa-in
- وَإِن
- And if
- और अगर
- jādalūka
- جَٰدَلُوكَ
- they argue (with) you
- वो झगड़ा करें आपसे
- faquli
- فَقُلِ
- then say
- तो कह दीजिए
- l-lahu
- ٱللَّهُ
- "Allah
- अल्लाह
- aʿlamu
- أَعْلَمُ
- (is) most knowing
- ज़्यादा जानता है
- bimā
- بِمَا
- of what
- उसे जो
- taʿmalūna
- تَعْمَلُونَ
- you do
- तुम अमल करते हो
Transliteration:
Wa in jaadalooka faqulil laahu a'lamu bimaa ta'maloon(QS. al-Ḥajj:68)
English Sahih International:
And if they dispute with you, then say, "Allah is most knowing of what you do. (QS. Al-Hajj, Ayah ६८)
Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:
और यदि वे तुमसे झगड़ा करें तो कह दो कि 'तुम जो कुछ करते हो अल्लाह उसे भली-भाँति जानता है (अल-हज, आयत ६८)
Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi
बेशक तुम सीधे रास्ते पर हो और अगर (इस पर भी) लोग तुमसे झगड़ा करें तो तुक कह दो कि जो कुछ तुम कर रहे हो खुदा उससे खूब वाक़िफ़ है
Azizul-Haqq Al-Umary
और यदि वे आपसे विवाद करें, तो कह दें कि अल्लाह तुम्हारे कर्मों से भली-भाँति अवगत है।