Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-हज आयत ६१

Qur'an Surah Al-Hajj Verse 61

अल-हज [२२]: ६१ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

ذٰلِكَ بِاَنَّ اللّٰهَ يُوْلِجُ الَّيْلَ فِى النَّهَارِ وَيُوْلِجُ النَّهَارَ فِى الَّيْلِ وَاَنَّ اللّٰهَ سَمِيْعٌۢ بَصِيْرٌ (الحج : ٢٢)

dhālika
ذَٰلِكَ
That
ये
bi-anna
بِأَنَّ
(is) because
बवजह उसके कि
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह
yūliju
يُولِجُ
causes to enter
दाख़िल करता है
al-layla
ٱلَّيْلَ
the night
रात को
فِى
in (to)
दिन में
l-nahāri
ٱلنَّهَارِ
the day
दिन में
wayūliju
وَيُولِجُ
and causes to enter
और वो दाख़िल करता है
l-nahāra
ٱلنَّهَارَ
the day
दिन को
فِى
in (to)
रात में
al-layli
ٱلَّيْلِ
the night
रात में
wa-anna
وَأَنَّ
And indeed
और बेशक
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह
samīʿun
سَمِيعٌۢ
(is) All-Hearer
ख़ूब सुनने वाला है
baṣīrun
بَصِيرٌ
All-Seer
ख़ूब देखने वाला है

Transliteration:

Zaalika bi annal laaha yoolijul laila fin nahaari wa yoolijun nahaara fil laili wa annal laaha Samee'um Baseer (QS. al-Ḥajj:61)

English Sahih International:

That is because Allah causes the night to enter the day and causes the day to enter the night and because Allah is Hearing and Seeing. (QS. Al-Hajj, Ayah ६१)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

यह इसलिए कि अल्लाह ही है जो रात को दिन में पिरोता हुआ ले आता है और दिन को रात में पिरोता हुआ ले आता है। और यह कि अल्लाह सुनता, देखता है (अल-हज, आयत ६१)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

बेशक खुदा बड़ा माफ करने वाला बख़शने वाला है ये (मदद) इस वजह से दी जाएगी कि खुदा (बड़ा क़ादिर है वही) तो रात को दिन में दाख़िल करता है और दिन को रात में दाख़िल करता है और इसमें भी शक नहीं कि खुदा सब कुछ जानता है

Azizul-Haqq Al-Umary

ये इसलिए कि अल्लाह प्रवेश देता है, रात्रि को दिन में और प्रवेश देता है, दिन को रात्रि में और अल्लाह सब कुछ सुनने-देखने वाला[1] है।