Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-हज आयत ६

Qur'an Surah Al-Hajj Verse 6

अल-हज [२२]: ६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

ذٰلِكَ بِاَنَّ اللّٰهَ هُوَ الْحَقُّ وَاَنَّهٗ يُحْيِ الْمَوْتٰى وَاَنَّهٗ عَلٰى كُلِّ شَيْءٍ قَدِيْرٌ ۙ (الحج : ٢٢)

dhālika
ذَٰلِكَ
That
ये
bi-anna
بِأَنَّ
(is) because
बवजह इसके कि
l-laha
ٱللَّهَ
Allah -
अल्लाह
huwa
هُوَ
He
वो ही
l-ḥaqu
ٱلْحَقُّ
(is) the Truth
हक़ है
wa-annahu
وَأَنَّهُۥ
And that He
और बेशक वो
yuḥ'yī
يُحْىِ
[He] gives life
वो ज़िन्दा करता है
l-mawtā
ٱلْمَوْتَىٰ
(to) the dead
मुर्दों को
wa-annahu
وَأَنَّهُۥ
and that He
और बेशक वो
ʿalā
عَلَىٰ
(is) over
ऊपर
kulli
كُلِّ
every
हर
shayin
شَىْءٍ
thing
चीज़ के
qadīrun
قَدِيرٌ
All-Powerful
ख़ूब क़ुदरत वाला है

Transliteration:

Zaalika bi annal laaha Huwal haqqu wa annahoo yuhyil mawtaa wa annahoo 'alaakulli shai'in Qadeer (QS. al-Ḥajj:6)

English Sahih International:

That is because Allah is the True Reality and because He gives life to the dead and because He is over all things competent (QS. Al-Hajj, Ayah ६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

यह इसलिए कि अल्लाह ही सत्य है और वह मुर्दों को जीवित करता है और उसे हर चीज़ की सामर्थ्य प्राप्ती है (अल-हज, आयत ६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

कि बेशक खुदा बरहक़ है और (ये भी कि) बेशक वही मुर्दों को जिलाता है और वह यक़ीनन हर चीज़ पर क़ादिर है

Azizul-Haqq Al-Umary

ये इसलिए है कि अल्लाह ही सत्य है तथा वही जीवित करता है मुर्दों को तथा वास्तव में, वह जो चाहे, कर सकता है।