Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-हज आयत ५८

Qur'an Surah Al-Hajj Verse 58

अल-हज [२२]: ५८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَالَّذِيْنَ هَاجَرُوْا فِيْ سَبِيْلِ اللّٰهِ ثُمَّ قُتِلُوْٓا اَوْ مَاتُوْا لَيَرْزُقَنَّهُمُ اللّٰهُ رِزْقًا حَسَنًاۗ وَاِنَّ اللّٰهَ لَهُوَ خَيْرُ الرّٰزِقِيْنَ (الحج : ٢٢)

wa-alladhīna
وَٱلَّذِينَ
And those who
और जिन्होंने
hājarū
هَاجَرُوا۟
emigrated
हिजरत की
فِى
in
अल्लाह के रास्ते में
sabīli
سَبِيلِ
(the) way
अल्लाह के रास्ते में
l-lahi
ٱللَّهِ
(of) Allah
अल्लाह के रास्ते में
thumma
ثُمَّ
then
फिर
qutilū
قُتِلُوٓا۟
were killed
वो क़त्ल किए गए
aw
أَوْ
or
या
mātū
مَاتُوا۟
died
वो मर गए
layarzuqannahumu
لَيَرْزُقَنَّهُمُ
surely, Allah will provide them
अलबत्ता ज़रूर रिज़्क़ देगा उन्हें
l-lahu
ٱللَّهُ
surely, Allah will provide them
अल्लाह
riz'qan
رِزْقًا
a provision
रिज़्क़
ḥasanan
حَسَنًاۚ
good
अच्छा
wa-inna
وَإِنَّ
And indeed
और बेशक
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह
lahuwa
لَهُوَ
surely, He
अलबत्ता वो ही
khayru
خَيْرُ
(is the) Best
बेहतर है
l-rāziqīna
ٱلرَّٰزِقِينَ
(of) the Providers
सब रिज़्क़ देने वालों से

Transliteration:

Wallazeena haajaroo fee sabeelil laahi summa qutilooo law maatoo la yarzuqan nahumul laahu rizqan hasanaa; wa innal laaha la Huwa khairur raaziqeen (QS. al-Ḥajj:58)

English Sahih International:

And those who emigrated for the cause of Allah and then were killed or died – Allah will surely provide for them a good provision. And indeed, it is Allah who is the best of providers. (QS. Al-Hajj, Ayah ५८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और जिन लोगों ने अल्लाह के मार्ग में घरबार छोड़ा, फिर मारे गए या मर गए, अल्लाह अवश्य उन्हें अच्छी आजीविका प्रदान करेगा। और निस्संदेह अल्लाह ही उत्तम आजीविका प्रदान करनेवाला है (अल-हज, आयत ५८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जिनके लिए ज़लील करने वाला अज़ाब है जिन लोगों ने खुदा की राह में अपने देस छोडे फ़िर शहीद किए गए या (आप अपनी मौत से) मर गए खुदा उन्हें (आख़िरत में) ज़रूर उम्दा रोज़ी अता फ़रमाएगा

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा जिन लोगों ने हिजरत (प्रस्थान) की अल्लाह की राह में, फिर मारे गये अथवा मर गये, तो उन्हें अल्लाह अवश्य उत्तम जीविका प्रदान करेगा और वास्तव में, अल्लाह ही सर्वोत्तम जीविका प्रदान करने वाला है।