Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-हज आयत ५६

Qur'an Surah Al-Hajj Verse 56

अल-हज [२२]: ५६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اَلْمُلْكُ يَوْمَىِٕذٍ لِّلّٰهِ ۗيَحْكُمُ بَيْنَهُمْۗ فَالَّذِيْنَ اٰمَنُوْا وَعَمِلُوا الصّٰلِحٰتِ فِيْ جَنّٰتِ النَّعِيْمِ (الحج : ٢٢)

al-mul'ku
ٱلْمُلْكُ
The Sovereignty
बादशाहत
yawma-idhin
يَوْمَئِذٍ
(on) that Day
उस दिन ( होगी )
lillahi
لِّلَّهِ
(will be) for Allah
अल्लाह के लिए
yaḥkumu
يَحْكُمُ
He will judge
वो फ़ैसला करेगा
baynahum
بَيْنَهُمْۚ
between them
दर्मियान उनके
fa-alladhīna
فَٱلَّذِينَ
So those who
पस वो लोग जो
āmanū
ءَامَنُوا۟
believe
ईमान लाए
waʿamilū
وَعَمِلُوا۟
and did
और उन्होंने अमल किए
l-ṣāliḥāti
ٱلصَّٰلِحَٰتِ
righteous deeds
नेक
فِى
(will be) in
जन्नतों में (होंगे)
jannāti
جَنَّٰتِ
Gardens
जन्नतों में (होंगे)
l-naʿīmi
ٱلنَّعِيمِ
(of) Delight
नेअमतों वाली

Transliteration:

Almulku Yawma'izil lillaahi yahkumu bainahum; fallazeena aamanoo wa 'amilus saalihaati fee jannaatin Na'eem (QS. al-Ḥajj:56)

English Sahih International:

[All] sovereignty that Day is for Allah; He will judge between them. So they who believed and did righteous deeds will be in the Gardens of Pleasure. (QS. Al-Hajj, Ayah ५६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उस दिन बादशाही अल्लाह ही की होगी। वह उनके बीच फ़ैसला कर देगा। अतः जो लोग ईमान लाए और उन्होंने अच्छे कर्म किए, वे नेमत भरी जन्नतों में होंगे (अल-हज, आयत ५६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

उस दिन की हुकूमत तो ख़ास खुदा ही की होगी वह लोगों (के बाहमी एख्तेलाफ) का फ़ैसला कर देगा तो जिन लोगों ने ईमान कुबूल किया और अच्छे काम किए हैं वह नेअमतों के (भरे) हुए बाग़ात (बेहश्त) में रहेंगे

Azizul-Haqq Al-Umary

राज्य उस दिन अल्लाह ही का होगा, वही उनके बीच निर्णय करेगा, तो जो ईमान लाये और सदाचार किये, तो वे सुख के स्वर्गों में होंगे।