Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-हज आयत ४६

Qur'an Surah Al-Hajj Verse 46

अल-हज [२२]: ४६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

اَفَلَمْ يَسِيْرُوْا فِى الْاَرْضِ فَتَكُوْنَ لَهُمْ قُلُوْبٌ يَّعْقِلُوْنَ بِهَآ اَوْ اٰذَانٌ يَّسْمَعُوْنَ بِهَاۚ فَاِنَّهَا لَا تَعْمَى الْاَبْصَارُ وَلٰكِنْ تَعْمَى الْقُلُوْبُ الَّتِيْ فِى الصُّدُوْرِ (الحج : ٢٢)

afalam
أَفَلَمْ
So have not
क्या भला नहीं
yasīrū
يَسِيرُوا۟
they traveled
वो चले फिरे
فِى
in
ज़मीन में
l-arḍi
ٱلْأَرْضِ
the land
ज़मीन में
fatakūna
فَتَكُونَ
and is
तो होते
lahum
لَهُمْ
for them
उनके लिए
qulūbun
قُلُوبٌ
hearts
दिल
yaʿqilūna
يَعْقِلُونَ
(to) reason
वो अक़्ल से काम लेते
bihā
بِهَآ
with it
साथ उनके
aw
أَوْ
or
या
ādhānun
ءَاذَانٌ
ears
कान
yasmaʿūna
يَسْمَعُونَ
(to) hear
वो सुनते
bihā
بِهَاۖ
with it?
साथ उनके
fa-innahā
فَإِنَّهَا
For indeed [it]
तो बेशक बात ये है कि
لَا
not
नहीं अँधी होतीं
taʿmā
تَعْمَى
(are) blinded
नहीं अँधी होतीं
l-abṣāru
ٱلْأَبْصَٰرُ
the eyes
आँखें
walākin
وَلَٰكِن
but
और लेकिन
taʿmā
تَعْمَى
(are) blinded
अँधे हो जाते हैं
l-qulūbu
ٱلْقُلُوبُ
the hearts
दिल
allatī
ٱلَّتِى
which
वो जो
فِى
(are) in
सीनों में हैं
l-ṣudūri
ٱلصُّدُورِ
the breasts
सीनों में हैं

Transliteration:

Afalam yaseeroo fil ardi fatakoona lahum quloobuny ya'qiloona bihaaa aw aazaanuny yasm'oona bihaa fa innahaa laa ta'mal absaaru wa laakin ta'mal quloobul latee fissudoor (QS. al-Ḥajj:46)

English Sahih International:

So have they not traveled through the earth and have hearts by which to reason and ears by which to hear? For indeed, it is not eyes that are blinded, but blinded are the hearts which are within the breasts. (QS. Al-Hajj, Ayah ४६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

क्या वे धरती में चले फिरे नहीं है कि उनके दिल होते जिनसे वे समझते या (कम से कम) कान होते जिनसे वे सुनते? बात यह है कि आँखें अंधी नहीं हो जातीं, बल्कि वे दिल अंधे हो जाते है जो सीनों में होते है (अल-हज, आयत ४६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

क्या ये लोग रूए ज़मीन पर चले फिरे नहीं ताकि उनके लिए ऐसे दिल होते हैं जैसे हक़ बातों को समझते या उनके ऐसे कान होते जिनके ज़रिए से (सच्ची बातों को) सुनते क्योंकि ऑंखें अंधी नहीं हुआ करती बल्कि दिल जो सीने में है वही अन्धे हो जाया करते हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

तो क्या वे धरती में फिरे नहीं? तो उनके ऐसे दिल होते, जिनसे समझते अथवा ऐसे कान होते, जिनसे सुनते, वास्तव में, आँखें अन्धी नहीं हो जातीं, परन्तु वो दिल अन्धे हो जाते हैं, जो सीनों में[1] हैं।