Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-हज आयत ३५

Qur'an Surah Al-Hajj Verse 35

अल-हज [२२]: ३५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

الَّذِيْنَ اِذَا ذُكِرَ اللّٰهُ وَجِلَتْ قُلُوْبُهُمْ وَالصَّابِرِيْنَ عَلٰى مَآ اَصَابَهُمْ وَالْمُقِيْمِى الصَّلٰوةِۙ وَمِمَّا رَزَقْنٰهُمْ يُنْفِقُوْنَ (الحج : ٢٢)

alladhīna
ٱلَّذِينَ
Those
वो लोग
idhā
إِذَا
when
जब
dhukira
ذُكِرَ
is mentioned
ज़िक्र किया जाता है
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah -
अल्लाह का
wajilat
وَجِلَتْ
fear
डर जाते हैं
qulūbuhum
قُلُوبُهُمْ
their hearts
दिल उनके
wal-ṣābirīna
وَٱلصَّٰبِرِينَ
and those who are patient
और जो सब्र करने वाले हैं
ʿalā
عَلَىٰ
over
उस पर
مَآ
whatever
जो
aṣābahum
أَصَابَهُمْ
has afflicted them
मुसीबत पहुँचे उन्हें
wal-muqīmī
وَٱلْمُقِيمِى
and those who establish
और क़ायम करने वाले हैं
l-ṣalati
ٱلصَّلَوٰةِ
the prayer
नमाज़
wamimmā
وَمِمَّا
and out of what
और उसमें से जो
razaqnāhum
رَزَقْنَٰهُمْ
We have provided them
रिज़्क़ दिया हमने उन्हें
yunfiqūna
يُنفِقُونَ
they spend
वो ख़र्च करते हैं

Transliteration:

Allazeena izaa zukiral laahu wajilat quloobuhum wassaabireena 'alaa maaa asaabahum walmuqeemis Salaati wa mimmaa razaqnaahum yunfiqoon (QS. al-Ḥajj:35)

English Sahih International:

Who, when Allah is mentioned, their hearts are fearful, and [to] the patient over what has afflicted them, and the establishers of prayer and those who spend from what We have provided them. (QS. Al-Hajj, Ayah ३५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

ये वे लोग है कि जब अल्लाह को याद किया जाता है तो उनके दिल दहल जाते है और जो मुसीबत उनपर आती है उसपर धैर्य से काम लेते है और नमाज़ को क़ायम करते है, और जो कुछ हमने उन्हें दिया है उसमें से ख़र्च करते है (अल-हज, आयत ३५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और (ऐ रसूल हमारे) गिड़गिड़ाने वाले बन्दों को (बेहश्त की) खुशख़बरी दे दो ये वह हैं कि जब (उनके सामने) खुदा का नाम लिया जाता है तो उनके दिल सहम जाते हैं और जब उनपर कोई मुसीबत आ पड़े तो सब्र करते हैं और नमाज़ पाबन्दी से अदा करते हैं और जो कुछ हमने उन्हें दे रखा है उसमें से (राहे खुदा में) ख़र्च करते हैं

Azizul-Haqq Al-Umary

जिनकी दशा ये है कि जब अल्लाह की चर्चा की जाये, तो उनके दिल डर जाते हैं तथा धैर्य रखते हैं उस विपदा पर, जो उन्हें पहुँचे और नमाज़ की स्थापना करने वाले हैं तथा उसमें से जो हमने उन्हें दिया है, दान करते हैं।