Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-हज आयत २९

Qur'an Surah Al-Hajj Verse 29

अल-हज [२२]: २९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

ثُمَّ لْيَقْضُوْا تَفَثَهُمْ وَلْيُوْفُوْا نُذُوْرَهُمْ وَلْيَطَّوَّفُوْا بِالْبَيْتِ الْعَتِيْقِ (الحج : ٢٢)

thumma
ثُمَّ
Then
फिर चाहिए कि वो दूर करें
l'yaqḍū
لْيَقْضُوا۟
let them complete
फिर चाहिए कि वो दूर करें
tafathahum
تَفَثَهُمْ
their prescribed duties
मैल अपना
walyūfū
وَلْيُوفُوا۟
and fulfil
और चाहिए कि वो पूरी करें
nudhūrahum
نُذُورَهُمْ
their vows
नज़रें अपनी
walyaṭṭawwafū
وَلْيَطَّوَّفُوا۟
and circumambulate
और चाहिए कि वो तवाफ़ करें
bil-bayti
بِٱلْبَيْتِ
the House
उस घर का
l-ʿatīqi
ٱلْعَتِيقِ
[the] Ancient"
जो क़दीम है

Transliteration:

Summal yaqdoo tafasahum wal yoofoo nuzoorahum wal yattawwafoo bil Baitil 'Ateeq (QS. al-Ḥajj:29)

English Sahih International:

Then let them end their untidiness and fulfill their vows and perform ‹Tawaf around the ancient House." (QS. Al-Hajj, Ayah २९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

फिर उन्हें चाहिए कि अपना मैल-कुचैल दूर करें और अपनी मन्नतें पूरी करें और इस पुरातन घर का तवाफ़ (परिक्रमा) करें (अल-हज, आयत २९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर लोगों को चाहिए कि अपनी-अपनी (बदन की) कसाफ़त दूर करें और अपनी नज़रें पूरी करें और क़दीम (इबादत) ख़ानए काबा का तवाफ करें यही हुक्म है

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर अपना मैल-कुचैल दूर[1] करें तथा अपनी मनौतियाँ पूरी करें और परिकर्मा करें प्राचीन घर[2] की।