Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-हज आयत २०

Qur'an Surah Al-Hajj Verse 20

अल-हज [२२]: २० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

يُصْهَرُ بِهٖ مَا فِيْ بُطُوْنِهِمْ وَالْجُلُوْدُ ۗ (الحج : ٢٢)

yuṣ'haru
يُصْهَرُ
Will be melted
पिघला दिया जाएगा
bihi
بِهِۦ
with it
साथ उसके
مَا
what
जो कुछ
فِى
(is) in
उनके पेटों में है
buṭūnihim
بُطُونِهِمْ
their bellies
उनके पेटों में है
wal-julūdu
وَٱلْجُلُودُ
and the skins
और खालें भी

Transliteration:

Yusharu bihee maa fee butoonihim waljulood (QS. al-Ḥajj:20)

English Sahih International:

By which is melted that within their bellies and [their] skins. (QS. Al-Hajj, Ayah २०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

इससे जो कुछ उनके पेटों में है, वह पिघल जाएगा और खालें भी (अल-हज, आयत २०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जिस (की गर्मी) से जो कुछ उनके पेट में है (ऑंतें वग़ैरह) और खालें सब गल जाएँगी

Azizul-Haqq Al-Umary

जिससे गला दी जायेँगी उनके पेटों के भीतर की वस्तुएँ और उनकी खालें।