Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-हज आयत १६

Qur'an Surah Al-Hajj Verse 16

अल-हज [२२]: १६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَكَذٰلِكَ اَنْزَلْنٰهُ اٰيٰتٍۢ بَيِّنٰتٍۙ وَّاَنَّ اللّٰهَ يَهْدِيْ مَنْ يُّرِيْدُ (الحج : ٢٢)

wakadhālika
وَكَذَٰلِكَ
And thus
और इसी तरह
anzalnāhu
أَنزَلْنَٰهُ
We sent it down
नाज़िल किया हमने इसे
āyātin
ءَايَٰتٍۭ
(as) clear Verses
आयात
bayyinātin
بَيِّنَٰتٍ
(as) clear Verses
वाज़ेह (की शक्ल में)
wa-anna
وَأَنَّ
and that
और बेशक
l-laha
ٱللَّهَ
Allah
अल्लाह
yahdī
يَهْدِى
guides
वो हिदायत देता है
man
مَن
whom
जिसे
yurīdu
يُرِيدُ
He intends
वो चाहता है

Transliteration:

Wa kazaalika anzalnaahu aayaatim baiyinaatinw wa annal laaha yahdee mai yureed (QS. al-Ḥajj:16)

English Sahih International:

And thus have We sent it [i.e., the Quran] down as verses of clear evidence and because Allah guides whom He intends. (QS. Al-Hajj, Ayah १६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

इसी प्रकार हमने इस (क़ुरआन) को स्पष्ट आयतों के रूप में अवतरित किया। और बात यह है कि अल्लाह जिसे चाहता है मार्ग दिखाता है (अल-हज, आयत १६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(या नहीं) और हमने इस कुरान को यूँ ही वाजेए व रौशन निशानियाँ (बनाकर) नाज़िल किया और बेशक खुदा जिसकी चाहता है हिदायत करता है

Azizul-Haqq Al-Umary

तथा इसी प्रकार हमने इस (क़ुर्आन) को खुली आयतों में अवतरित किया है और अल्लाह सुपथ दर्शा देता है, जिसे चाहता है।