Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-हज आयत १५

Qur'an Surah Al-Hajj Verse 15

अल-हज [२२]: १५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

مَنْ كَانَ يَظُنُّ اَنْ لَّنْ يَّنْصُرَهُ اللّٰهُ فِى الدُّنْيَا وَالْاٰخِرَةِ فَلْيَمْدُدْ بِسَبَبٍ اِلَى السَّمَاۤءِ ثُمَّ لْيَقْطَعْ فَلْيَنْظُرْ هَلْ يُذْهِبَنَّ كَيْدُهٗ مَا يَغِيْظُ (الحج : ٢٢)

man
مَن
Whoever
जो कोई
kāna
كَانَ
[is]
है
yaẓunnu
يَظُنُّ
thinks
समझता
an
أَن
that
ये कि
lan
لَّن
not
हरगिज़ नहीं
yanṣurahu
يَنصُرَهُ
Allah will help him
मदद करेगा उसकी
l-lahu
ٱللَّهُ
Allah will help him
अल्लाह
فِى
in
दुनिया में
l-dun'yā
ٱلدُّنْيَا
the world
दुनिया में
wal-ākhirati
وَٱلْءَاخِرَةِ
and the Hereafter
और आख़िरत में
falyamdud
فَلْيَمْدُدْ
then let him extend
पस चाहिए कि वो दराज़ कर ले
bisababin
بِسَبَبٍ
a rope
एक रस्सी
ilā
إِلَى
to
तरफ़ आसमान के
l-samāi
ٱلسَّمَآءِ
the sky
तरफ़ आसमान के
thumma
ثُمَّ
then
फिर चाहिए कि वो काट डाले
l'yaqṭaʿ
لْيَقْطَعْ
let him cut off
फिर चाहिए कि वो काट डाले
falyanẓur
فَلْيَنظُرْ
then let him see
फिर चाहिए कि वो देखे
hal
هَلْ
whether
क्या
yudh'hibanna
يُذْهِبَنَّ
will remove
वाक़ई ले जाती है
kayduhu
كَيْدُهُۥ
his plan
तदबीर उसकी
مَا
what
उस (चीज़) को
yaghīẓu
يَغِيظُ
enrages
जो ग़ुस्सा दिलाती है

Transliteration:

Man kaana yazunnu allai yansurahul laahu fid dunyaa wal aakhirati fal yamdud bisababin ilas samaaa'i summal yaqta' falyanzur hal yuzhibanna kaiduhoo maa yagheez (QS. al-Ḥajj:15)

English Sahih International:

Whoever should think that Allah will not support him [i.e., Prophet Muhammad (^)] in this world and the Hereafter – let him extend a rope to the ceiling, then cut off [his breath], and let him see: will his effort remove that which enrages [him]? (QS. Al-Hajj, Ayah १५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

जो कोई यह समझता है कि अल्लाह दुनिया औऱ आख़िरत में उसकी (रसूल की) कदापि कोई सहायता न करेगा तो उसे चाहिए कि वह आकाश की ओर एक रस्सी ताने, फिर (अल्लाह की सहायता के सिलसिले को) काट दे। फिर देख ले कि क्या उसका उपाय उस चीज़ को दूर कर सकता है जो उसे क्रोध में डाले हुए है (अल-हज, आयत १५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

जो शख्स (गुस्से में) ये बदगुमानी करता है कि दुनिया और आख़ेरत में खुदा उसकी हरग़िज मदद न करेगा तो उसे चाहिए कि आसमान तक रस्सी ताने (और अपने गले में फाँसी डाल दे) फिर उसे काट दे (ताकि घुट कर मर जाए) फिर देखिए कि जो चीज़ उसे गुस्से में ला रही थी उसे उसकी तद्बीर दूर दफ़ा कर देती है

Azizul-Haqq Al-Umary

जो सोचता है कि उस[1] की सहायता नहीं करेगा अल्लाह लोक तथा प्रलोक में, तो उसे चाहिए कि तान ले कोई रस्सी आकाश की ओर, फिर फाँसी देकर मर जाये। फिर देखे कि क्या दूर कर देती है उसका उपाय, उसके रोष (क्रोध)[2] को?