Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अम्बिया आयत ९६

Qur'an Surah Al-Anbya Verse 96

अल-अम्बिया [२१]: ९६ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

حَتّٰىٓ اِذَا فُتِحَتْ يَأْجُوْجُ وَمَأْجُوْجُ وَهُمْ مِّنْ كُلِّ حَدَبٍ يَّنْسِلُوْنَ (الأنبياء : ٢١)

ḥattā
حَتَّىٰٓ
Until
यहाँ तक कि
idhā
إِذَا
when
जब
futiḥat
فُتِحَتْ
has been opened
खोले जाऐंगे
yajūju
يَأْجُوجُ
(for) the Yajuj
याजूज
wamajūju
وَمَأْجُوجُ
and Majuj
और माजूज
wahum
وَهُم
and they
और वो
min
مِّن
from
हर बुलन्दी से
kulli
كُلِّ
every
हर बुलन्दी से
ḥadabin
حَدَبٍ
elevation
हर बुलन्दी से
yansilūna
يَنسِلُونَ
descend
वो तेज़ चल पड़ेंगे

Transliteration:

Hattaaa izaa futihat Yaajooju wa Maajooju wa hum min kulli hadabiny yansiloon (QS. al-ʾAnbiyāʾ:96)

English Sahih International:

Until when [the dam of] Gog and Magog has been opened and they, from every elevation, descend (QS. Al-Anbya, Ayah ९६)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

यहाँ तक कि वह समय आ जाए जब याजूज और माजूज खोल दिए जाएँगे। और वे हर ऊँची जगह से निकल पड़ेंगे (अल-अम्बिया, आयत ९६)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

बस इतना (तवक्कुफ़ तो ज़रूर होगा) कि जब याजूज माजूज (सद्दे सिकन्दरी) की कैद से खोल दिए जाएँगे और ये लोग (ज़मीन की) हर बुलन्दी से दौड़ते हुए निकल पड़े

Azizul-Haqq Al-Umary

यहाँ तक कि जब खोल दिये जायेंगे याजूज तथा माजूज[1] और वे प्रत्येक ऊँचाई से उतर रहे होंगे।