Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अम्बिया आयत ७५

Qur'an Surah Al-Anbya Verse 75

अल-अम्बिया [२१]: ७५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

وَاَدْخَلْنٰهُ فِيْ رَحْمَتِنَاۗ اِنَّهٗ مِنَ الصّٰلِحِيْنَ ࣖ (الأنبياء : ٢١)

wa-adkhalnāhu
وَأَدْخَلْنَٰهُ
And We admitted him
और दाख़िल किया हमने उसे
فِى
into
अपनी रहमत में
raḥmatinā
رَحْمَتِنَآۖ
Our Mercy
अपनी रहमत में
innahu
إِنَّهُۥ
Indeed he
यक़ीनन वो
mina
مِنَ
(was) of
नेक लोगों में से था
l-ṣāliḥīna
ٱلصَّٰلِحِينَ
the righteous
नेक लोगों में से था

Transliteration:

Wa adkhalnaahu fee rahmatinaa innahoo minas saalihee (QS. al-ʾAnbiyāʾ:75)

English Sahih International:

And We admitted him into Our mercy. Indeed, he was of the righteous. (QS. Al-Anbya, Ayah ७५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और उसको हमने अपनी दयालुता में प्रवेश कराया। निस्संदेह वह अच्छे लोगों में से था (अल-अम्बिया, आयत ७५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

और हमने लूत को अपनी रहमत में दाख़िल कर लिया इसमें शक नहीं कि वह नेकोंकार बन्दों में से थे

Azizul-Haqq Al-Umary

और हमने प्रवेश दिया उसे अपनी दया में, वास्तव में, वह सदाचारियों में से था।