Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अम्बिया आयत ६८

Qur'an Surah Al-Anbya Verse 68

अल-अम्बिया [२१]: ६८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوْا حَرِّقُوْهُ وَانْصُرُوْٓا اٰلِهَتَكُمْ اِنْ كُنْتُمْ فٰعِلِيْنَ (الأنبياء : ٢١)

qālū
قَالُوا۟
They said
उन्होंने कहा
ḥarriqūhu
حَرِّقُوهُ
"Burn him
जला डालो इसे
wa-unṣurū
وَٱنصُرُوٓا۟
and support
और मदद करो
ālihatakum
ءَالِهَتَكُمْ
your gods
अपने इलाहों की
in
إِن
if
अगर
kuntum
كُنتُمْ
you are
हो तुम
fāʿilīna
فَٰعِلِينَ
doers"
करने वाले

Transliteration:

Qaaloo harriqooho wansurooo aalihatakum in kuntum faa'ileen (QS. al-ʾAnbiyāʾ:68)

English Sahih International:

They said, "Burn him and support your gods – if you are to act." (QS. Al-Anbya, Ayah ६८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उन्होंने कहा, 'जला दो उसे, और सहायक हो अपने देवताओं के, यदि तुम्हें कुछ करना है।' (अल-अम्बिया, आयत ६८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(आख़िर) वह लोग (बाहम) कहने लगे कि अगर तुम कुछ कर सकते हो तो इबराहीम को आग में जला दो और अपने खुदाओं की मदद करो

Azizul-Haqq Al-Umary

उन्होंने कहाः इसे जला दो तथा सहायता करो अपने पूज्यों की, यदि तुम्हें कुछ करना है।