Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अम्बिया आयत ६०

Qur'an Surah Al-Anbya Verse 60

अल-अम्बिया [२१]: ६० ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوْا سَمِعْنَا فَتًى يَّذْكُرُهُمْ يُقَالُ لَهٗٓ اِبْرٰهِيْمُ ۗ (الأنبياء : ٢١)

qālū
قَالُوا۟
They said
उन्होंने कहा
samiʿ'nā
سَمِعْنَا
"We heard
सुना हमने
fatan
فَتًى
a youth
एक नौजवान को
yadhkuruhum
يَذْكُرُهُمْ
mention them
वो ज़िक्र करता था उनका
yuqālu
يُقَالُ
he is called
कहा जाता है
lahu
لَهُۥٓ
he is called
उसे
ib'rāhīmu
إِبْرَٰهِيمُ
Ibrahim"
इब्राहीम

Transliteration:

Qaaloo sami'naa fatany yazkuruhum yuqaalu lahooo Ibraaheem (QS. al-ʾAnbiyāʾ:60)

English Sahih International:

They said, "We heard a young man mention them who is called Abraham." (QS. Al-Anbya, Ayah ६०)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

(कुछ लोग) बोले, 'हमने एक नवयुवक को, जिसे इबराहीम कहते है, उसके विषय में कुछ कहते सुना है।' (अल-अम्बिया, आयत ६०)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(कुछ लोग) कहने लगे हमने एक नौजवान को जिसको लोग इबराहीम कहते हैं उन बुतों का (बुरी तरह) ज़िक्र करते सुना था

Azizul-Haqq Al-Umary

लोगों ने कहाः हमने सुना है एक नवयुवक को उनकी चर्चा करते, जिसे इब्राहीम कहा जाता है।