Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अम्बिया आयत ५९

Qur'an Surah Al-Anbya Verse 59

अल-अम्बिया [२१]: ५९ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوْا مَنْ فَعَلَ هٰذَا بِاٰلِهَتِنَآ اِنَّهٗ لَمِنَ الظّٰلِمِيْنَ (الأنبياء : ٢١)

qālū
قَالُوا۟
They said
उन्होंने कहा
man
مَن
"Who
किस ने
faʿala
فَعَلَ
(has) done
किया है
hādhā
هَٰذَا
this
ये
biālihatinā
بِـَٔالِهَتِنَآ
to our gods?
साथ हमारे इलाहों के
innahu
إِنَّهُۥ
Indeed he
यक़ीनन वो
lamina
لَمِنَ
(is) of
अलबत्ता ज़ालिमों में से है
l-ẓālimīna
ٱلظَّٰلِمِينَ
the wrongdoers"
अलबत्ता ज़ालिमों में से है

Transliteration:

Qaaloo man fa'ala haazaa bi aalihatinaaa innahoo laminaz zaalimeen (QS. al-ʾAnbiyāʾ:59)

English Sahih International:

They said, "Who has done this to our gods? Indeed, he is of the wrongdoers." (QS. Al-Anbya, Ayah ५९)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वे कहने लगे, 'किसने हमारे देवताओं के साथ यह हरकत की है? निश्चय ही वह कोई ज़ालिम है।' (अल-अम्बिया, आयत ५९)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(जब कुफ्फ़ार को मालूम हुआ) तो कहने लगे जिसने ये गुस्ताख़ी हमारे माबूदों के साथ की है उसने यक़ीनी बड़ा ज़ुल्म किया

Azizul-Haqq Al-Umary

उन्होंने कहाः किसने ये दशा कर दी है, हमारे पूज्यों ( देवताओं) की? वास्तव में, वह कोई अत्याचारी होगा!