Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अम्बिया आयत ५४

Qur'an Surah Al-Anbya Verse 54

अल-अम्बिया [२१]: ५४ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالَ لَقَدْ كُنْتُمْ اَنْتُمْ وَاٰبَاۤؤُكُمْ فِيْ ضَلٰلٍ مُّبِيْنٍ (الأنبياء : ٢١)

qāla
قَالَ
He said
उसने कहा
laqad
لَقَدْ
"Verily
अलबत्ता तहक़ीक़
kuntum
كُنتُمْ
you are
हो तुम
antum
أَنتُمْ
[you]
तुम
waābāukum
وَءَابَآؤُكُمْ
and your forefathers
और आबा ओ अजदाद तुम्हारे
فِى
(were) in
गुमराही में
ḍalālin
ضَلَٰلٍ
an error
गुमराही में
mubīnin
مُّبِينٍ
manifest"
खुली

Transliteration:

Qaala laqad kuntum antum wa aabaaa'ukum fee dalaalim mubeen (QS. al-ʾAnbiyāʾ:54)

English Sahih International:

He said, "You were certainly, you and your fathers, in manifest error." (QS. Al-Anbya, Ayah ५४)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

उसने कहा, 'तुम भी और तुम्हारे बाप-दादा भी खुली गुमराही में हो।' (अल-अम्बिया, आयत ५४)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

इबराहीम ने कहा यक़ीनन तुम भी और तुम्हारे बुर्जुग़ भी खुली हुईगुमराही में पड़े हुए थे

Azizul-Haqq Al-Umary

उस (इब्राहीम) ने कहाः निश्चय तुम और तुम्हारे पूर्वज खुले कुपथ में हो।