Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अम्बिया आयत ५३

Qur'an Surah Al-Anbya Verse 53

अल-अम्बिया [२१]: ५३ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

قَالُوْا وَجَدْنَآ اٰبَاۤءَنَا لَهَا عٰبِدِيْنَ (الأنبياء : ٢١)

qālū
قَالُوا۟
They said
उन्होंने कहा
wajadnā
وَجَدْنَآ
"We found
पाया हमने
ābāanā
ءَابَآءَنَا
our forefathers
अपने आबा ओ अजदाद को
lahā
لَهَا
of them
उनकी
ʿābidīna
عَٰبِدِينَ
worshippers"
इबादत करने वाले

Transliteration:

Qaaloo wajadnaaa aabaaa'anaa lahaa 'aabideen (QS. al-ʾAnbiyāʾ:53)

English Sahih International:

They said, "We found our fathers worshippers of them." (QS. Al-Anbya, Ayah ५३)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

वे बोले, 'हमने अपने बाप-दादा को इन्हीं की पूजा करते पाया है।' (अल-अम्बिया, आयत ५३)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

वह लोग बोले (और तो कुछ नहीं जानते मगर) अपने बडे बूढ़ों को इनही की परसतिश करते देखा है

Azizul-Haqq Al-Umary

उन्होंने कहाः हमने पाया है अपने पूर्वजों को इनकी पूजा करते हुए।