Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अल-अम्बिया आयत ३५

Qur'an Surah Al-Anbya Verse 35

अल-अम्बिया [२१]: ३५ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

كُلُّ نَفْسٍ ذَاۤىِٕقَةُ الْمَوْتِۗ وَنَبْلُوْكُمْ بِالشَّرِّ وَالْخَيْرِ فِتْنَةً ۗوَاِلَيْنَا تُرْجَعُوْنَ (الأنبياء : ٢١)

kullu
كُلُّ
Every
हर नफ़्स
nafsin
نَفْسٍ
soul
हर नफ़्स
dhāiqatu
ذَآئِقَةُ
(will) taste
चखने वाला है
l-mawti
ٱلْمَوْتِۗ
[the] death
मौत को
wanablūkum
وَنَبْلُوكُم
And We test you
और हम मुब्तिला करते हैं तुम्हें
bil-shari
بِٱلشَّرِّ
with [the] bad
साथ बुराई
wal-khayri
وَٱلْخَيْرِ
and [the] good
और भलाई के
fit'natan
فِتْنَةًۖ
(as) a trial;
आज़माने के लिए
wa-ilaynā
وَإِلَيْنَا
and to Us
और हमारी ही तरफ़
tur'jaʿūna
تُرْجَعُونَ
you will be returned
तुम लौटाए जाओगे

Transliteration:

Kullu nafsin zaaa'iqatul mawt; wa nablookum bishsharri walkhairi fitnatanw wa ilainaa turja'oon (QS. al-ʾAnbiyāʾ:35)

English Sahih International:

Every soul will taste death. And We test you with evil and with good as trial; and to Us you will be returned. (QS. Al-Anbya, Ayah ३५)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

हर जीव को मौत का मज़ा चखना है और हम अच्छी और बुरी परिस्थितियों में डालकर तुम सबकी परीक्षा करते है। अन्ततः तुम्हें हमारी ही ओर पलटकर आना है (अल-अम्बिया, आयत ३५)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

(हर शख्स एक न एक दिन) मौत का मज़ा चखने वाला है और हम तुम्हें मुसीबत व राहत में इम्तिहान की ग़रज़ से आज़माते हैं और (आख़िकार) हमारी ही तरफ लौटाए जाओगे

Azizul-Haqq Al-Umary

प्रत्येक जीव को मरण का स्वाद चखना है और हम तुम्हारी परीक्षा कर रहे हैं, अच्छी तथा बुरी परिस्थितियों से तथा तुम्हें हमारी ही ओर फिर आना है।