Skip to content

सूरा अल-अम्बिया - Page: 6

Al-Anbya

(इस्लामी पैग़म्बर|नबी)

५१

۞ وَلَقَدْ اٰتَيْنَآ اِبْرٰهِيْمَ رُشْدَهٗ مِنْ قَبْلُ وَكُنَّا بِهٖ عٰلِمِيْنَ ٥١

walaqad
وَلَقَدْ
और अलबत्ता तहक़ीक़
ātaynā
ءَاتَيْنَآ
दी हमने
ib'rāhīma
إِبْرَٰهِيمَ
इब्राहीम को
rush'dahu
رُشْدَهُۥ
समझ बूझ उसकी
min
مِن
इससे क़ब्ल
qablu
قَبْلُ
इससे क़ब्ल
wakunnā
وَكُنَّا
और थे हम
bihi
بِهِۦ
उसे
ʿālimīna
عَٰلِمِينَ
जानने वाले
और इससे पहले हमने इबराहीम को उसकी हिदायत और समझ दी थी - और हम उसे भली-भाँति जानते थे। - ([२१] अल-अम्बिया: 51)
Tafseer (तफ़सीर )
५२

اِذْ قَالَ لِاَبِيْهِ وَقَوْمِهٖ مَا هٰذِهِ التَّمَاثِيْلُ الَّتِيْٓ اَنْتُمْ لَهَا عَاكِفُوْنَ ٥٢

idh
إِذْ
जब
qāla
قَالَ
उसने कहा
li-abīhi
لِأَبِيهِ
अपने बाप से
waqawmihi
وَقَوْمِهِۦ
और अपनी क़ौम से
مَا
क्या हैं
hādhihi
هَٰذِهِ
ये
l-tamāthīlu
ٱلتَّمَاثِيلُ
मूर्तियाँ
allatī
ٱلَّتِىٓ
वो जो
antum
أَنتُمْ
तुम
lahā
لَهَا
उनके लिए
ʿākifūna
عَٰكِفُونَ
जम कर बैठने वाले हो
जब उसने अपने बाप और अपनी क़ौम से कहा, 'ये मूर्तियाँ क्या है, जिनसे तुम लगे बैठे हो?' ([२१] अल-अम्बिया: 52)
Tafseer (तफ़सीर )
५३

قَالُوْا وَجَدْنَآ اٰبَاۤءَنَا لَهَا عٰبِدِيْنَ ٥٣

qālū
قَالُوا۟
उन्होंने कहा
wajadnā
وَجَدْنَآ
पाया हमने
ābāanā
ءَابَآءَنَا
अपने आबा ओ अजदाद को
lahā
لَهَا
उनकी
ʿābidīna
عَٰبِدِينَ
इबादत करने वाले
वे बोले, 'हमने अपने बाप-दादा को इन्हीं की पूजा करते पाया है।' ([२१] अल-अम्बिया: 53)
Tafseer (तफ़सीर )
५४

قَالَ لَقَدْ كُنْتُمْ اَنْتُمْ وَاٰبَاۤؤُكُمْ فِيْ ضَلٰلٍ مُّبِيْنٍ ٥٤

qāla
قَالَ
उसने कहा
laqad
لَقَدْ
अलबत्ता तहक़ीक़
kuntum
كُنتُمْ
हो तुम
antum
أَنتُمْ
तुम
waābāukum
وَءَابَآؤُكُمْ
और आबा ओ अजदाद तुम्हारे
فِى
गुमराही में
ḍalālin
ضَلَٰلٍ
गुमराही में
mubīnin
مُّبِينٍ
खुली
उसने कहा, 'तुम भी और तुम्हारे बाप-दादा भी खुली गुमराही में हो।' ([२१] अल-अम्बिया: 54)
Tafseer (तफ़सीर )
५५

قَالُوْٓا اَجِئْتَنَا بِالْحَقِّ اَمْ اَنْتَ مِنَ اللّٰعِبِيْنَ ٥٥

qālū
قَالُوٓا۟
उन्होंने कहा
aji'tanā
أَجِئْتَنَا
क्या तू लाया है हमारे पास
bil-ḥaqi
بِٱلْحَقِّ
हक़ को
am
أَمْ
या
anta
أَنتَ
तू
mina
مِنَ
दिल्लगी करने वालों में से है
l-lāʿibīna
ٱللَّٰعِبِينَ
दिल्लगी करने वालों में से है
उन्होंने कहा, 'क्या तू हमारे पास सत्य लेकर आया है या यूँ ही खेल कर रहा है?' ([२१] अल-अम्बिया: 55)
Tafseer (तफ़सीर )
५६

قَالَ بَلْ رَّبُّكُمْ رَبُّ السَّمٰوٰتِ وَالْاَرْضِ الَّذِيْ فَطَرَهُنَّۖ وَاَنَا۠ عَلٰى ذٰلِكُمْ مِّنَ الشّٰهِدِيْنَ ٥٦

qāla
قَالَ
कहा
bal
بَل
बल्कि
rabbukum
رَّبُّكُمْ
रब तुम्हारा
rabbu
رَبُّ
रब है
l-samāwāti
ٱلسَّمَٰوَٰتِ
आसमानों
wal-arḍi
وَٱلْأَرْضِ
और ज़मीन का
alladhī
ٱلَّذِى
जिसने
faṭarahunna
فَطَرَهُنَّ
पैदा किया है उन्हें
wa-anā
وَأَنَا۠
और मैं
ʿalā
عَلَىٰ
ऊपर
dhālikum
ذَٰلِكُم
इसके
mina
مِّنَ
गवाहों में से हूँ
l-shāhidīna
ٱلشَّٰهِدِينَ
गवाहों में से हूँ
उसने कहा, 'नहीं, बल्कि बात यह है कि तुम्हारा रब आकाशों और धरती का रब है, जिसने उनको पैदा किया है और मैं इसपर तुम्हारे सामने गवाही देता हूँ ([२१] अल-अम्बिया: 56)
Tafseer (तफ़सीर )
५७

وَتَاللّٰهِ لَاَكِيْدَنَّ اَصْنَامَكُمْ بَعْدَ اَنْ تُوَلُّوْا مُدْبِرِيْنَ ٥٧

watal-lahi
وَتَٱللَّهِ
और क़सम अल्लाह की
la-akīdanna
لَأَكِيدَنَّ
अलबत्ता मैं ज़रूर चाल चलूँगा
aṣnāmakum
أَصْنَٰمَكُم
तुम्हारे बुतों से
baʿda
بَعْدَ
इसके बाद
an
أَن
कि
tuwallū
تُوَلُّوا۟
तुम चले जाओगे
mud'birīna
مُدْبِرِينَ
पीठ फेर कर
और अल्लाह की क़सम! इसके पश्चात कि तुम पीठ फेरकर लौटो, मैं तुम्हारी मूर्तियों के साथ अवश्य् एक चाल चलूँगा।' ([२१] अल-अम्बिया: 57)
Tafseer (तफ़सीर )
५८

فَجَعَلَهُمْ جُذَاذًا اِلَّا كَبِيْرًا لَّهُمْ لَعَلَّهُمْ اِلَيْهِ يَرْجِعُوْنَ ٥٨

fajaʿalahum
فَجَعَلَهُمْ
तो उसने कर दिया उन्हें
judhādhan
جُذَٰذًا
टुकड़े-टुकड़े
illā
إِلَّا
सिवाए
kabīran
كَبِيرًا
एक बड़े के
lahum
لَّهُمْ
उनके
laʿallahum
لَعَلَّهُمْ
शायद की वो
ilayhi
إِلَيْهِ
तरफ़ उसके
yarjiʿūna
يَرْجِعُونَ
वो रुजूअ करें
अतएव उसने उन्हें खंड-खंड कर दिया सिवाय उनकी एक बड़ी के, कदाचित वे उसकी ओर रुजू करें ([२१] अल-अम्बिया: 58)
Tafseer (तफ़सीर )
५९

قَالُوْا مَنْ فَعَلَ هٰذَا بِاٰلِهَتِنَآ اِنَّهٗ لَمِنَ الظّٰلِمِيْنَ ٥٩

qālū
قَالُوا۟
उन्होंने कहा
man
مَن
किस ने
faʿala
فَعَلَ
किया है
hādhā
هَٰذَا
ये
biālihatinā
بِـَٔالِهَتِنَآ
साथ हमारे इलाहों के
innahu
إِنَّهُۥ
यक़ीनन वो
lamina
لَمِنَ
अलबत्ता ज़ालिमों में से है
l-ẓālimīna
ٱلظَّٰلِمِينَ
अलबत्ता ज़ालिमों में से है
वे कहने लगे, 'किसने हमारे देवताओं के साथ यह हरकत की है? निश्चय ही वह कोई ज़ालिम है।' ([२१] अल-अम्बिया: 59)
Tafseer (तफ़सीर )
६०

قَالُوْا سَمِعْنَا فَتًى يَّذْكُرُهُمْ يُقَالُ لَهٗٓ اِبْرٰهِيْمُ ۗ ٦٠

qālū
قَالُوا۟
उन्होंने कहा
samiʿ'nā
سَمِعْنَا
सुना हमने
fatan
فَتًى
एक नौजवान को
yadhkuruhum
يَذْكُرُهُمْ
वो ज़िक्र करता था उनका
yuqālu
يُقَالُ
कहा जाता है
lahu
لَهُۥٓ
उसे
ib'rāhīmu
إِبْرَٰهِيمُ
इब्राहीम
(कुछ लोग) बोले, 'हमने एक नवयुवक को, जिसे इबराहीम कहते है, उसके विषय में कुछ कहते सुना है।' ([२१] अल-अम्बिया: 60)
Tafseer (तफ़सीर )