Skip to content

पवित्र कुरान सूरा अत-तहा आयत ८८

Qur'an Surah Taha Verse 88

अत-तहा [२०]: ८८ ~ कुरान अनुवाद शब्द द्वारा शब्द - तफ़सीर

فَاَخْرَجَ لَهُمْ عِجْلًا جَسَدًا لَّهٗ خُوَارٌ فَقَالُوْا هٰذَآ اِلٰهُكُمْ وَاِلٰهُ مُوْسٰى ەۙ فَنَسِيَ ۗ (طه : ٢٠)

fa-akhraja
فَأَخْرَجَ
Then he brought forth
फिर उसने निकाला
lahum
لَهُمْ
for them
उनके लिए
ʿij'lan
عِجْلًا
a calf's
एक बछड़ा
jasadan
جَسَدًا
body
मुजस्सम
lahu
لَّهُۥ
it had
जिसकी थी
khuwārun
خُوَارٌ
a lowing sound
गाय की आवाज़
faqālū
فَقَالُوا۟
and they said
तो उन्होंने कहा
hādhā
هَٰذَآ
"This
यही
ilāhukum
إِلَٰهُكُمْ
(is) your god
इलाह है तुम्हारा
wa-ilāhu
وَإِلَٰهُ
and the god
और इलाह
mūsā
مُوسَىٰ
(of) Musa
मूसा का
fanasiya
فَنَسِىَ
but he forgot"
पस वो भूल गया

Transliteration:

Fa akhraja lahum 'ijlan jasadal lahoo khuwaarun faqaaloo haazaaa ilaahukum wa ilaahu Moosaa fanasee (QS. Ṭāʾ Hāʾ:88)

English Sahih International:

And he extracted for them [the statue of] a calf which had a lowing sound, and they said, "This is your god and the god of Moses, but he forgot." (QS. Taha, Ayah ८८)

Muhammad Faruq Khan Sultanpuri & Muhammad Ahmed:

और उसने उनके लिए एक बछड़ा ढालकर निकाला, एक धड़ जिसकी आवाज़ बैल की थी। फिर उन्होंने कहा, 'यही तुम्हारा इष्ट-पूज्य है और मूसा का भी इष्ट -पूज्य है, किन्तु वह भूल गया है।' (अत-तहा, आयत ८८)

Suhel Farooq Khan/Saifur Rahman Nadwi

फिर सामरी ने उन लोगों के लिए (उसी जेवर से) एक बछड़े की मूरत बनाई जिसकी आवाज़ भी बछड़े की सी थी उस पर बाज़ लोग कहने लगे यही तुम्हारा (भी) माबूद और मूसा का (भी) माबूद है मगर वह भूल गया है

Azizul-Haqq Al-Umary

फिर वह[1] निकाल लाया उनके लिए एक बछड़े की मूर्ति, जिसकी गाय जैसी ध्वनि (आवाज़) थी, तो सबने कहाः ये है तुम्हारा पूज्य तथा मूसा का पूज्य, (परन्तु) मूसा इसे भूल गया है।